Vande Bharat Train: कर्नाटक CM ने रेल मंत्री से की गुजारिश, बेलगावी तक चलाएं वंदे भारत ट्रेन, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने वंदे भारत ट्रेन को बेलगावी तक एक्सटेंशन की मांग की है. सीएम ने पत्र में यह भी कहा, मैं आपसे बेंगलुरु से हुबली-धारवाड़ वंदे भारत ट्रेन सेवा को बेलगावी शहर तक विस्तारित करने का अनुरोध करता हूं.
Vande Bharat Train: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को बेलगावी तक चलाने की मांग की. सीएम ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर बेंगलुरु से हुबली-धारवाड़ तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) सेवाओं को सीमावर्ती शहर बेलगावी तक एक्सटेंशन की मांग की है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इस विस्तरण से बेलगावी उद्योगपतियों, छात्रों और पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा.
कर्नाटक में वंदे भारत से हुआ बदलाव
सीएम सिद्दारमैया ने पत्र में कहा कि केंद्र सरकार ने 27 जून 2023 को बेंगलुरु और हुबली-धारवाड़ के बीच कर्नाटक में दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) सेवा शुरू की. इसने बेंगलुरु के साथ धारवाड़, हुबली और दावणगेरे के बीच क्षेत्र की कनेक्टिविटी में एक आदर्श बदलाव लाया है. बेलगावी उद्योगपतियों, छात्रों और पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधाजनक स्थान है.
सीएम की गुजारिश
उन्होंने आगे कहा कि बेलगावी एक आर्थिक रूप से जीवंत जिला है जो चीनी एल्यूमीनियम और प्रमुख उद्योगों को बढ़ावा देता है. कई छोटे और मध्यम उद्योगों के अलावा ऑटोमोबाइल और एयरोस्पेस उद्योगों के लिए एक समर्थन आधार भी है. यह एक समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाला एक पर्यटन स्थल है. सीएम ने पत्र में यह भी कहा, मैं आपसे बेंगलुरु से हुबली-धारवाड़ वंदे भारत ट्रेन सेवा (Vande Bharat Train) को बेलगावी शहर तक विस्तारित करने का अनुरोध करता हूं.
TRENDING NOW
ये भी पढ़ें: Loan Trap: ठगी से सावधान! पहली बार लेने जा रहे हैं होम लोन, तो इन बातों को जरूर जान लें
अब तक 3 ट्रेनों की शुरूआत
बता दें कि 27 जून को राज्य के महत्वपूर्ण शहरों - धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ने के लिए कर्नाटक में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) शुरू की गई थी. वंदे भारत ट्रेन में बेंगलुरु और हुबली-धारवाड़ के बीच यात्रा का समय लगभग 7 घंटे है, जबकि दूसरी सभी ट्रेनों में 8 से 9 घंटे लगते हैं. वहीं इससे पहले पिछले साल नवंबर में पीएम नरेंद्र मोदी ने मैसूर और चेन्नई के बीच वंदे भारत ट्रेन लॉन्च की थी. ये दक्षिण भारत में अपनी तरह की पहली ट्रेन थी. चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) सेवा की औसत गति 75 से 77 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:20 PM IST