RRB Recruitment 2018 : रेलवे में निकलीं 14000 वैकेंसी, इस तरह करें अप्लाई
वर्तमान में रेलवे 4,000 लोको पायलट, तकनीशियन और 62,000 गैंगमेन की भर्ती कर रही है जिसके लिए प्रथम चरण की भर्ती परीक्षा हो गई है. इन पदों के लिए दो करोड़ आवेदकों ने आवेदन किया था.
जेई पद के लिए न्यूनतम योग्यता डिप्लोमा है.
जेई पद के लिए न्यूनतम योग्यता डिप्लोमा है.
सहायक लोको पायलट, तकनीशियन और गैंगमैन के बाद रेलवे अब जल्द ही 14,000 जूनियर इंजीनियरों (जेई) की भर्ती करेगी. इनमें से ज्यादातर सुरक्षा से संबंधित पद होंगे. रेलवे सभी स्ट्रीम के डिप्लोमा उपाधि धारकों को नौकरियों के अवसर प्रदान करेगी, जिसकी अधिसूचना शीघ्र जारी होगी. आवेदन पत्र 2 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2019 के बीच मंगाए जाएंगे. वर्तमान में रेलवे 4,000 लोको पायलट, तकनीशियन और 62,000 गैंगमेन की भर्ती कर रही है जिसके लिए प्रथम चरण की भर्ती परीक्षा हो गई है. इन पदों के लिए दो करोड़ आवेदकों ने आवेदन किया था.
जेई पद के लिए न्यूनतम योग्यता डिप्लोमा
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "दूसरे चरण की परीक्षा के बाद एएलपी और तकनीशियन के पदों के लिए दस्तावेजों की जांच शीघ्र शुरू होगी." आवेदनों की जांच पूरी होने के बाद जेई की भर्ती परीक्षा अगले साल मार्च में शुरू होगी. जेई पद के लिए न्यूनतम योग्यता डिप्लोमा है, लेकिन काफी संख्या में बीटेक डिग्रीधारी भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए 500 रुपये रखा गया है, जिसमें से 400 रुपये आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने पर लौटा दिया जाएगा.
शुल्क वापस किया जाएगा
एससी/एसटी, महिला और शारीरिक रूप से अशक्त के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. इन आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने पर शुल्क की पूरी राशि वापस कर दी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाल में भी मंगाए थे आवेदन
पिछले दिनों करीब सवा लाख से भी ज्यादा पदों पर रिक्तियां घोषित करने वाली भारतीय रेलवे की तरफ से फिर से करीब 10 हजार पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. ये नियुक्तियां विभिन्न रेलवे डिविजन जैसे सेंट्रल रेलवे, वेस्टर्न रेलवे, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे और साउथ वेस्टर्न रेलवे में की जाएंगी. रिक्त पदों से संबंधित नोटिफिकेशन संबंधित रेलवे डिवीजन की वेबसाइट पर जारी की गई हैं. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से 9 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. यह मौके 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण और आईटीआई सर्टिफिकेट वालों के लिए निकाली गई.
(इनपुट एजेंसी से)
01:26 PM IST