झारखंड में बड़ा रेल हादसा, जामताड़ा में यात्रियों के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, 2 की मौत, कई घायल
Jharkhand train accident: झारखंड के जामताड़ा में काला झरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन ने कुछ यात्रियों को कुचल दिया. घटना में कुछ लोगों की मौत की सूचना है.
Jharkhand train accident: झारखंड के जामताड़ा में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. ट्रेन के चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. जसडीह से आसनसोल जा रही गाड़ी संख्या 12254 अंग एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद कुछ लोग ट्रेन से कूद गए. इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई. इस हादसे में अबतक कई की मौत होने की सूचना है वहीं, कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर मिल रही है.
हेल्पलाइन जारी करने का अनुरोध
जामताड़ा ट्रेन हादसे पर जामताड़ा के एसडीएम अनंत कुमार का कहना है, "...दो शव बरामद किए गए हैं. हमने रेलवे से एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का अनुरोध किया है."
राहत और बचाव का कार्य जारी
जामताड़ा के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन ने कुछ पैसेंजर्स को कुचल दिया. दुर्घटना में कुछ लोगों के मौत की जानकारी मिली है. मौतों की सही संख्या की पुष्टि अभी नहीं हुई है. मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जामताड़ा रेल हादसे पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बताया, "...मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं...मैंने इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं. हम इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे...मृतक अभी तक पहचान नहीं हो पाई है..."
हादसे का कारण स्पष्ट नहीं
पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि विद्यासागर कासितार से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 से कम से कम 2 किमी दूर ट्रैक पर चल रहे दो व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए. आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है. फिलहाल दो मौतों की पुष्टि हो चुकी है. मृतक यात्री नहीं, ट्रैक पर चल रहे थे. मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय जेएजी समिति का गठन किया गया है.
जामताड़ा ट्रेन हादसे पर जामताड़ा के एसडीएम अनंत कुमार ने कहा कि कालाझरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन रुकी और कुछ यात्री उतरे और दूसरी लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए. सूचना मिली कि कुछ लोगों की मौत हो गई है. RPF और जिला पुलिस मौके पर पहुंच गई है. तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और अब तक दो शव बरामद किए गए हैं... घटना का कारण अभी तक निर्धारित नहीं हुआ है...
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जामताड़ा के उपायुक्त को राहत एवं बचाव कार्य जारी रखने का निर्देश दिया है और सिविल सर्जन जामताड़ा को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिया है कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
#WATCH | Jharkhand: Rescue operations are underway at Kalajharia railway station in Jamtara after a train ran over several passengers. https://t.co/kVDqS0PetF pic.twitter.com/ItEVsMhzAJ
— ANI (@ANI) February 28, 2024
पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदनाएं
पीएम मोदी ने झारखंड में हुए रेल हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड के जामताड़ा में हुए हादसे से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायल शीघ्र स्वस्थ हों.
Pained by the mishap in Jamtara, Jharkhand. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. May the injured recover soon: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 28, 2024
सीएम चंपई सोरेन ने जताया दुख
जामताड़ा के कलझारिया स्टेशन के पास हुई ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर से मन व्यथित है. ईश्वर दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें. प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
जामताड़ा के कलझारिया स्टेशन के पास हुई ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर से मन व्यथित है।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) February 28, 2024
ईश्वर दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।
प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के…
11:06 PM IST