Jagannath Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में होना है शामिल? IRCTC लेकर आया है स्पेशल टूर पैकेज
IRCTC Tour Package: IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे भगवान जगन्नाथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) में शामिल होने के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आई है. इस साल भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) 1 जुलाई, 2022 से शुरू हो रही है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
IRCTC Tour Package: भगवान जगन्नाथ के भक्तों को हर साल जगन्नाथ यात्रा का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ अपने धाम से निकलकर गुंडिचा मंदिर अपने मौसी के यहां जाते हैं. इस साल भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) 1 जुलाई, 2022 से शुरू हो रही है. अगर आपको भी इस यात्रा में शामिल होना है, तो इंडियन रेलवे (Indian Railways) आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आई है. आइए जानते हैं इसकी डीटेल्स.
क्या है पैकेज
IRCTC ने ओडिशा-जगन्नाथ रथ यात्रा कार फेस्टिवल स्पेशल पैकेज (Odisha-Jagannath Rath Yatra) के नाम से एक टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आप रथ यात्रा के साथ ही भुवनेश्वर, पुरी और कोणार्क की सैप कर पाएंगे. 2 रात और 3 दिन वाले इस टूर के लिए आपको हैदराबाद से फ्लाइट पकड़ना होगा.
Experience tranquillity with Jagannath Rath Yatra Car Festival Special Package with IRCTC air tour package for 3D/2N starts from ₹18115/- pp*. For details, visit https://t.co/2CLgi1uxmL@AmritMahotsav pic.twitter.com/6WJF5emtx3
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 13, 2022
पैकेज में क्या है शामिल
TRENDING NOW
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (Odisha-Jagannath Rath Yatra) के इस टूर पैकेज में आपको एयर टिकट, 2 ब्रेकफास्ट, 3 लंच और 2 डीनर मिलता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कितना लगेगा किराया
IRCTC के ओडिशा-जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए तीन लोगों के ग्रुप के लिए प्रति व्यक्ति 18,115 रुपये किराया देना होगा. अलग-अलग पैकेज में यह कम-ज्यादा हो सकता है.
कैसे कराएं बुकिंग
भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा के दर्शन कराने वाले इस पैकेज में बुकिंग कराने के लिए सैलानी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं.
कैंसिलेशन पॉलिसी
IRCTC के जगन्नाथ रथ यात्रा के ट्रैवल प्लान की बुकिंग अगर आप कैंसिल कराना चाहते हैं, तो रेलवे (Indian Railways) आपसे कुछ चार्ज लेता है. ट्रैवल डेट से 21 दिन पहले बुकिंग कराने पर आपको 30 फीसदी प्रति पैसेंजर चार्ज देना होगा. 21 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 55 फीसदी टिकट चार्ज, 14 से 8 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 80 फीसदी चार्ज देना होगा. वहीं अगल आप 8 दिन से कम अवधि में बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा.
01:59 PM IST