IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा सिंगापुर-मलेशिया घूमने का मौका, जानें कैसे कर सकते हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आप सिंगापुर, मलेशिया की सैर कर सकेंगे. जानें 8 दिनों के इस टूर पैकेज में क्या मिलेगा.
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा सिंगापुर-मलेशिया घूमने का मौका, जानें कैसे कर सकते हैं बुकिंग
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा सिंगापुर-मलेशिया घूमने का मौका, जानें कैसे कर सकते हैं बुकिंग
IRCTC Singapore Malaysia Tour Package: अगर आप सिंगापुर-मलेशिया घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज आपके लिए है. इस पैकेज के जरिए मलेशिया और सिंगापुर में आपको कई शानदार जगहें देखने को मिलेंगी. यह पूरी यात्रा 6 रात और 7 दिनों की होगी.
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. IRCTC ने बताया कि इस पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से होगी. यह टूर 18 जनवरी, 2023 को शुरू होगा. पैकेज में सबसे पहले पर्यटकों को दिल्ली से क्वालालम्पुर ले जाया जाएगा. इस पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लंच एंड डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.
It is the perfect season to explore the gems of Singapore & Malaysia with IRCTC'S tour package starting from ₹135000/- pp* onwards. For more details, visit https://t.co/DAxOttD7zE@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 9, 2022
यात्रा में लगेंगे इतने रुपये
- सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 1,35,000 रुपये है.
- 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 1,03,700 रुपये चार्ज है.
- इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 92,200 रुपये खर्च आएगा.
- कंफर्ट क्लास में डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 1,15,500 रुपये है.
टूर पैकेज की खास बातें
इस पैकेज का नाम Enchanting Singapore and Malaysia (NDO21) है. इससे सिंगापुर और मलेशिया में घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर की अवधि 7 दिन और 6 रात होगी. इस टूर की जर्नी डेट 23 जनवरी, 2023 है. इसमें आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा. इसमें प्रस्थान का समय दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 10:05 बजे होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस एयर टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
01:37 PM IST