IRCTC दे रहा है लेह-लद्दाख घूमने का शानदार मौका, शानदार ऑफर्स के साथ मुफ्त मिलेंगी ये सुविधाएं
IRCTC Ladakh Tour Package: दोस्तों के साथ लद्दाख घूमने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो IRCTC का यह टूर पैकेज है बड़े काम की चीज.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
IRCTC Ladakh Tour Package: अगर आप भी अपने फैंड्स या फैमिली के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. आप अगर छुट्टियों में लेह-लद्दाख की वादियों में घूमना चाहते हैं, तो IRCTC के इस पैकेज का भरपूर फायदा उठाकर सस्ते में ट्वैवलिंग का आनंद ले सकते हैं.
लद्दाख हमेशा से ही सैलानियों के बीच ट्रैवल डेस्टिनेशन के रूप में खास रहा है. IRCTC ने लेह-लद्दाख टूर के लिए 7 रात और 8 दिन वाला एक 'Leh Ladakh Air Package' शुरू किया है, जिसमें आप शाम वैली, लेह, नुब्रा, टर्टुक और पैंगोंग घूम पाएंगे. सैलानियों को इस पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 43,910 रुपये देना होगा.
पैकेज में क्या है शामिल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IRCTC के इस पैकेज में सैलानियों को फ्लाइट की टिकट मिलती है. सैलानियों को घूमने के लिए सवारी और ठहरने के लिए भी उत्तम व्यवस्था की जाती है. पूरे सफर के दौरान सैलानियों को 7 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 7 डिनर मिलते हैं. वहीं पूरे सफर के दौरान यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस और इमरजेंसी में ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की भी व्यस्था रहती है.
Experience the beauty of Leh-Ladakh & explore Sham Valley, Leh, Nubra, Turtuk and Pangong with IRCTC's Air tour package of 8D/7N starts at ₹43,910/- pp*. For details, visit https://t.co/QWHRA1vbI5 @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 6, 2022
इसके लिए खुद करना होग खर्च
इस टूर पैकेज में सैलानियों को नुब्रा वैली (Nubra Valley) में ऊंट की सवारी और लेह में बाइक की राइड के लिए खुद खर्च करना होगा. होटल, टिप्स, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और पर्सनल इस्तेमाल की कोई सर्विस आप तक नहीं पहुंचेगी. ये सब आपको खुद से करना होगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कैसे कराएं बुकिंग
सैलानी लद्दाख की सैर कराने वाले इस पैकेज में बुकिंग कराने के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं.
कैंसिलेशन पॉलिसी
IRCTC के इस Leh Ladakh Air Package में अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं, तो आपको इन नियमों का ध्यान रखना होगा. अगर आप टूर के 21 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको 30 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 21 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 55 फीसदी और 14 से 8 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर 80 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 7 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा .
10:10 PM IST