आपके पर्सनल डाटा से होगी IRCTC की 1000 करोड़ रुपये की कमाई! जारी किया टेंडर, कस्टमर्स की प्राइवेसी पर कही ये बात
IRCTC Data Sales: रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग कंपनी कस्टमर्स के पर्सनल डाटा को बेचकर 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली है. आइए जानते हैं पूरी डीटेल्स.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
IRCTC Data Sales: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. इंडियन रेलवे की सब्सिडियरी कंपनी IRCTC आपके पर्सनल डाटा को बेचने जा रही है. जी हां, और इससे IRCTC को करीब हजार करोड़ रुपये की कमाई होगी. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है. हालांकि आईआरसीटीसी ने इसके साथ ही कहा है कंपनी कस्टमर्स के डाटा की प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखेगी. आइए जानते हैं कि आपके किन डाटा की नीलामी कर सकती है आईआरसीटीसी और इसके आपकी प्राइवेसी पर क्या असर पड़ सकता है.
IRCTC के पास है 1000 करोड़ रुपये का डाटा
एक अनुमान के मुताबिक रेलवे की कुल बुकिंग का 80 फीसदी शेयर IRCTC के पास ही है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी भी रेलवे ने सिर्फ IRCTC को ही दे रखा है. इस लिहाज से आईआरसीटीसी के कस्टमर्स की तादाद बहुत ही ज्यादा है. IRCTC के पास अपने कस्टमर्स का कुल 1000 करोड़ रुपये का डाटा होगा और IRCTC इनसे इतनी ही कमाई कर सकती है.
IRCTC ने जारी किया टेंडर
जानकारी के मुताबिक, कस्टमर्स के डाटा को बेचने के लिए IRCTC ने टेंडर भी जारी कर दिया है. इसमें कंपनी आपके टेक्निकल और फाइनेंशिय डाटा पैकेट बेचेगी. IRCTC ने कंसल्टेंट के लिए 29 अगस्त तक बोलियां मंगाई है. वहीं बोली के लिए Ernest Money Deposit 2 लाख रुपये तय की गई है. यह बोली 180 दिन के लिए मान्य होगी और IRCTC के पास इसे रद्द करने का पूरा अधिकार होगा.
TRENDING NOW
IRCTC के पास होती है ये जानकारियां
ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की इकलौती प्लेयर होने के कारण IRCTC के पास आपकी कई सारी महत्वपूर्ण जानकारी होती है. जिसमें आपके घूमने खाने पीने के पैटर्न समेत कई सारी जानकारी होती है. इसमें कस्टमर का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट और डेबिट कार्ड डीटेल्स के साथ UPI डीटेल्स भी शामिल होता है.
IRCTC ने कहा डाटा रहेगा सुरक्षित
इस बारे में जब जी बिजनेस ने IRCTC से उनका रुख जानना चाहा तो, कंपनी का कहना है कि कस्टमर्स के डेटा को कहीं बाहर नहीं दिया जा रहा है. हालांकि इस डाटा के जरिए वह अपनी कमाई बढ़ाना चाहती है. IRCTC आपे ही डाटा का इस्तेमाल करके अपनी सर्विस और फूड कैटरिंग बिजनेस को और आगे बढ़ाना चाहती है.
06:11 PM IST