सोशल मीडिया पर नेवी कंमाडर के साथ हुई ₹77 लाख की ठगी, स्टॉक मार्केट में दिखाया था 600% तक मुनाफे का सपना
Stock Market Fraud: एक 36 वर्षीय नेवी कमांडर के साथ शेयर मार्केट में 600 फीसदी तक मुनाफे के लालच में 77 लाख रुपये तक की ठगी हुई है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Stock Market Fraud: देश के स्टॉक मार्केट पर सभी का भरोसा बना हुआ है और मार्केट में बढ़ते इन्वेस्टमेंट और रिटर्न को देखते हुए काफी सारे लोग मार्केट में निवेश करना चाहते हैं. लेकिन लोगों के स्टॉक मार्केट में निवेश के इस ट्रेंड का फायदा ऑनलाइन फ्रॉड भी उठा रहे हैं, और भोले-भाले लोगों के मेहनत की कमाई को स्टॉक मार्केट में मुनाफा का लालच देकर लूट रहे हैं. ऐसा ही कुछ एक 36 वर्षीय नेवी कमांडर के साथ हुआ है. जहां, शेयर मार्केट में 600 फीसदी तक मुनाफे के लालच में उनके साथ 77 लाख रुपये तक की ठगी हुई है.
क्या है मामला?
मामला मुंबई के कफ परेड का है, जहां ठगों ने नेवी के कमांडर अधिकारी को स्टॉक मार्केट में बड़े लालच देकर अपना शिकार बनाया. दरअसल, नौसेना के इस अधिकारी ने जनवरी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर एक भ्रामक पोस्ट देखा था, जिसमें स्टॉक मार्केट से 600 फीसदी तक मुनाफे का दावा किया गया था. इस पोस्ट के झांसे में फंसकर उन्होंने एक WhatsApp ग्रुप भी ज्वाइन किया और एक फर्जी ऐप भी इंस्टॉल किया. जिसके बाद ठगों ने उनके साथ 77,53,000 रुपये तक की ठगी की.
कैसे सतर्क होना होगा?
- अनजान लिंक पर क्लिक न करें
- अनजान कॉल, वीडियो कॉल, से बचे
- अपने डाटा को सुरक्षित रखें
- लिंक्स की विश्वसनीयता स्पष्ट जरूर करें
- इन्वेस्टमेंट, जॉब्स, पैसे कमाने वाले लिंक्स से सावधान
- अपनों से चर्चा करें, रिव्यू देखे फिर आगे बढ़े
- फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट और एप्लीकेशन को डाउनलोड न करें
देश में - साइबर फ्रॉड के मामले (साल 2023)
- साइबर क्राइम के कुल 11.28 लाख मामले
- पांच राज्यों में आधे से ज्यादा मामले सामने आए
- उत्तर प्रदेश - 2 लाख केस
- महाराष्ट्र- 1.30 लाख केस
- गुजरात - 1.20 लाख केस
- राजस्थान- 80 हजार केस
- हरियाणा- 80 हजार केस
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(सोर्स- लोकसभा)
कहां करनी है शिकायत?
अगर आप भी ऐसे किसी फ्रॉड/ स्कैम का शिकार होते हैं, तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा अपने नजदीकी साइबर पुलिस स्टेशन - https://cybercrime.gov.in पर भी शिकायत को दर्ज कराया जा सकता है.
11:04 PM IST