IRCTC की Kashi Mahakal Express के साथ बुक कर सकेंगे कई टूर पैकेज, बेहद आकर्षक हैं ये ऑफर
IRCTC अपनी तीसरी प्राइवेट ट्रेन चलाने जा रहा है. इस ट्रेन को वाराणसी (Varanashi) और इंदौर (Indore) के बीच चलाया जाएगा. IRCTC की ये तीसरी कॉरपोरेट यानि Private ट्रेन होगी. इस ट्रेन का नाम Kashi Mahakal Express रखा गया है. ये ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंग को जोड़ेगी. इस ट्रेन का उद्घाटन रविवार 16 फरवरी 2020 को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
IRCTC ने Kashi Mahakal Express के लिए डिजाइन किए कई टूर पैकेज (फोटो: IRCTC)
IRCTC ने Kashi Mahakal Express के लिए डिजाइन किए कई टूर पैकेज (फोटो: IRCTC)
IRCTC अपनी तीसरी प्राइवेट ट्रेन चलाने जा रहा है. इस ट्रेन को वाराणसी (Varanashi) और इंदौर (Indore) के बीच चलाया जाएगा. IRCTC की ये तीसरी कॉरपोरेट यानि Private ट्रेन होगी. इस ट्रेन का नाम Kashi Mahakal Express रखा गया है. रेल मंत्री (Railway Minister) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बीते दिनों इस ट्रेन का ऐलान किया था. ये ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंग को जोड़ेगी. इस ट्रेन का उद्घाटन रविवार 16 फरवरी 2020 को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
IRCTC लाया कई टूर पैकेज
अगर आप ज्योतिर्लिंग के साथ ही रास्ते में मौजूद पर्यटक स्थलों को भी देखना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. IRCTC ने Kashi Mahakal Express के साथ एक टूर पैकेज भी लांच किया है. इस टूर पैकेज के तहत आपको काशी (Kashi), आंकारेश्वर (Omkareshwar), महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) के अलावा भोपाल (Bhopal), सांची (Sanchi), उज्जैन (Ujjain), भीमबेटका (Bhimbetka), अयोध्या (Ayodhya) और प्रयाग (Prayag) भी घुमाया जाएगा.
इस तरह से डिजाइन किया गया है टूर पैकेज
रेलवे ने काशी महाकाल एक्सप्रेस को ध्यान में रखते हुए जो टूर पैकेज डिजाइन किया है उसमें आपको को जो टूर पैकेज बुक करते हैं उनमें स्थानीय तौर पर थ्री स्टार होटल में रुकने, सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना और स्थानीय तौर पर धूमने के लिए गाड़ी की सुविधा देने की व्यवस्था की है. इन टूर पैकेजों में ट्रेन का किराया शामिल नहीं है. IRCTC ने इस ट्रेन को ध्यान में रखते हुए कुल 09 टूर पैकेज डिजाइन किए हैं. इनका शुल्क 6010 रुपये से लेकर 14950 रुपये के बीच रखा गया है. IRCTC के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आने वाले समय में जब आप Kashi Mahakal Express ट्रेन का ऑनलाइन टिकट बुक करेंगे तो आपको इन टूर पैकेजों को लिंक अपने आप दिखने लगेगा. आप चाहें तो टिकट के साथ ही ये पैकेज बुक कर पाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
01:40 PM IST