पैसेंजर्स की निजी जानकारी नहीं बेच रहा IRCTC, एजीएम में लिया बड़ा फैसला- रद्द किया डाटा मोनेटाइजेशन टेंडर
IRCTC Data Monetisation: IRCTC ने अपनी AGM के बाद डेटा मोनेटाइजेशन के लिए जारी टेंडर को रद्द कर दिया है. यहां देखिए पूरी रिपोर्ट.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
IRCTC Data Monetisation: आईआरसीटीसी ने अपने डेटा मोनेटाइजेशन के प्रोग्राम पर रोक लगाते हुए इसके लिए जारी टेंडर को रद्द कर दिया है. आईआरसीटीसी ने अपने AGM में इस बात का फैसला लिया है. IRCTC ने डाटा प्रोटेक्शन बिल के अभाव में इस प्लान को रद्द कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि 1 - 2 दिन में IRCTC इस बात की आधिकारिक घोषणा करेगा.
ज़ी बिज़नेस की खबर का असर ⚡️
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 26, 2022
IRCTC ने डाटा मोनेटाइजेशन टेंडर रद्द किया
AGM में हुआ फ़ैसला
पूरी खबर जानिए अंबरीश पांडे से #IRCTC | #DataProtection | #IndianRailways | #AshwiniVaishnaw | @pandeyambarish pic.twitter.com/7IsLCe2kXW
IRCTC के पास है 1000 करोड़ रुपये का डाटा
एक अनुमान के मुताबिक रेलवे की कुल बुकिंग का 80 फीसदी शेयर IRCTC के पास ही है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी भी रेलवे ने सिर्फ IRCTC को ही दे रखा है. इस लिहाज से आईआरसीटीसी के कस्टमर्स की तादाद बहुत ही ज्यादा है. IRCTC के पास अपने कस्टमर्स का कुल 1000 करोड़ रुपये का डाटा होगा.
IRCTC के पास होती है ये जानकारियां
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की इकलौती प्लेयर होने के कारण IRCTC के पास आपकी कई सारी महत्वपूर्ण जानकारी होती है. जिसमें आपके घूमने खाने पीने के पैटर्न समेत कई सारी जानकारी होती है. इसमें कस्टमर का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट और डेबिट कार्ड डीटेल्स के साथ UPI डीटेल्स भी शामिल होता है.
09:58 PM IST