IRCTC है ना! सफर के दौरान घर में हुई चोरी तो मिलेंगे 1 लाख रुपये
IRCTC द्वारा फिलहाल नई दिल्ली-लखनऊ के बीच Tejas Express ट्रेन चलाई जा रही है. नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है.
Tejas Express ट्रेन में सफर के दौरान घर पर चोरी हो गई तो IRCTC आपको 1 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस देगा.
Tejas Express ट्रेन में सफर के दौरान घर पर चोरी हो गई तो IRCTC आपको 1 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस देगा.
ट्रेन में सफर के दौरान अक्सर लोगों को एक बड़ी चिंता घर की लगी रहती है कि कहीं घर पर कोई चोरी न हो जाए, लेकिन अब आपकी इस चिंता को दूर करने के जिम्मेदारी इंडियन रेलवे (Indian Railways) उठाने जा रहा है. आप बस अपना सफर का आनंद लें, घर की चिंता भारतीय रेलवे करेगा.
इंडियन रेलवे (Indian Railways) एक अनोखी पहल शुरू कर रहा है. इस पहल में आप ट्रेन में यात्रा (train journey) कर रहे हैं और उधर, घर पर चोरी हो गई तो भारतीय रेलवे आपको 1 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस (Insurance) देगा. ट्रेन में सफर के दौरान घर में चोरी होने पर IRCTC इसका मुआवजा देगी. खास बात ये है कि घर में सामान के इंश्योरेंस के लिए आपको कोई भी अलग से चार्ज नहीं देना होगा. यह इंश्योरेंस बिल्कुल मुफ्त होगा.
ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सुविधा सिर्फ आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा चलाई जा रही ट्रेन में मिलेगी. आईआरसीटीसी द्वारा फिलहाल नई दिल्ली-लखनऊ (Delhi-Lucknow) के बीच तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) ट्रेन चलाई जा रही है. नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन (private train) है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है योजना
- IRCTC की ट्रेन में सफर के दौरान अगर घर पर चोरी होने होने पर IRCTC आपको 1 लाख रुपये तक का बीमा देगी.
- ये सुविधा निशुल्क है. आपको इस बीमा कवर के लिए IRCTC को कोई प्रीमियम को नहीं देना होगा.
- इंश्योरेंस की ये सुविधा फिलहाल सिर्फ लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन मुसाफिरों के लिए है.
- बीमा के लिए IRCTC ने लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस (Liberty general insurance) के साथ करार किया है.
- IRCTC अपने अन्य प्राइवेट ऑपरेटेड ट्रेन में भी इसी तरह की सुविधा शुरू करेगी.
- जनवरी 2020 में IRCTC मुम्बई- अहमदाबाद रूट पर अगली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रहा है.
कैसे मिलेगा इंश्योरेंस
तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में सफर के दौरान अगर घर पर चोरी होती है तो आपको FIR दर्ज करानी होगी. पुलिस जांच में यह बात साबित होती है कि घर में चोरी उस समय हुई जब आप ट्रेन में सफर कर रहे थे, तो आपको बीमा राशि (Insurance Claim) IRCTC देगा.
देखें Zee Business LIVE TV
हालांकि, तेजस एक्सप्रेस में सफर के दौरान आपके पास मौजूद समान का अभी कोई बीमा कवर नहीं है. दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) ट्रेन यात्री सुविधाओं से लेकर सुरक्षा तक के पैमाने पर बेहद खास है. लिहाजा IRCTC का दावा है कि ट्रेन में चोरी की घटना लगभग नामुमकिन है.
ट्रेन में नहीं होगा सामान चोरी
- तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे हैं.
- इसलिए अनजान व्यक्ति के चढ़ने-उतरने की संभावना कम है.
- Tejas Express ट्रेन में प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड भी तैनात हैं.
- पूरी ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा भी लगे हुए हैं.
06:36 PM IST