IRCTC लेकर आया शानदार पैकेज, सिर्फ 12,000 रुपए में करें रामेश्वरम से लेकर तिरुपति तक की यात्रा
आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में यात्री भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) के द्वारा एक ही ट्रिप में कई जगहों का आनंद ले पाएंगे.
IRCTC 12 दिन की यात्रा का लेकर आया खास पैकेज. (Source: Zee business)
IRCTC 12 दिन की यात्रा का लेकर आया खास पैकेज. (Source: Zee business)
इस बार सर्दियों में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में यात्री भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) के द्वारा एक ही ट्रिप में कई जगहों का आनंद ले पाएंगे. बता दें कि यह यात्रा 12 रात और 13 दिन की होगी. अधिक जानकारी के लिए आप (https://www.irctctourism.com/) अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
खर्च करने होंगे सिर्फ इतने रुपए
IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस पैकेज में आपको रामेश्वरम (Rameshwaram), मदुरै, कोवलम, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली, तिरुपति (Tirupati ), मल्लिकार्जुन (Mallikarjuna) की यात्रा कराई जाएगी. इस टूर पर आपको प्रति व्यक्ति स्लीपर कोच के लिए 12,285 रुपए खर्च करने होंगे, वहीं सरकारी कर्मचारी LTC सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
बता दें कि इच्छुक पर्यटक Amb Andaura स्टेशन से अपनी यात्रा को शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप दिल्ली कैंट से भी इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं. इस यात्रा में आपको खाने और रहने के लिए कोई अलग से पैसा खर्च नहीं करना होगा. आईआरसीटीसी की ओर से सभी व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा रहने की भी व्यवस्था रेलवे के द्वारा ही कराई जाएगी. तो किसी भी यात्री को रहने और खाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यात्रा की तारीख-
यह यात्रा 20 दिसंबर से शुरू होकर 1 जनवरी तक चलेगी.
यात्रा का पैकेज-
12,285 रुपए प्रति वयक्ति
क्लास-
स्लीपर
पैकेज के बारे में चेक करें पूरी डिटेल -
अधिक जानकारी के लिए यात्री (https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NZBD258) इस साइट पर विजिट कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन जगहों की कराई जाएगी यात्रा
- रामेश्वरम
- मदुरई
- कोवलम
- त्रिवेंद्रम
- कन्याकुमारी
- तिरुचिरापल्ली
- तिरुपति
- मल्लिकार्जुन
04:18 PM IST