रेलवे ने देश की सबसे अाधुनिक ट्रेन को लेकर की बड़ी घोषणा, 29 को पटरी पर उतरेगी ये गाड़ी
रेलवे देश की अब तक की सबसे आधुनिक रेलगाड़ी Train 18 को 29 अक्टूबर को पटरी पर उतार देगा. रेलवे की चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से निकल कर यह गाड़ी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. इस गाड़ी को रेलवे के लिए बड़ी उपलब्धी के तौर पर देखा जा रहा है.
29 अक्टूबर को फैक्ट्री से निकलेगी ट्रेन 18 (फाइल फाेटो)
29 अक्टूबर को फैक्ट्री से निकलेगी ट्रेन 18 (फाइल फाेटो)
रेलवे देश की अब तक की सबसे आधुनिक रेलगाड़ी Train 18 को 29 अक्टूबर को पटरी पर उतार देगा. रेलवे की चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से निकल कर यह गाड़ी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. इस गाड़ी को रेलवे के लिए बड़ी उपलब्धी के तौर पर देखा जा रहा है.Train 18 गाड़ियां रेलवे की प्रीमियम गाड़ी शताब्दी की जगह लेगी. 29 अक्टूबर की शाम 04 बजे रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अश्वनी लोहानी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में यह गाड़ी फैक्ट्री से निकलेगी. आपकी अपनी वेबसाइट zee business ने 23 अक्टूबर को ही बताया था कि 29 अक्टूबर को यह गाड़ी फैक्ट्री से निकलेगी.
मुरादाबाद से सहारनपुर के बीच होगा ट्रायल
देश की सबसे आधुनिक व तेज गति से चलने वाली ट्रेन ट्रेन 18 का ट्रायल मुरादाबाद से सहारनपुर के बीच किया जाएगा . उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक की ओर से इस संबंध में पहले भी जानकारी दी गई थी. उन्होंने बताया था कि इस गाड़ी का ट्रायल करने के लिए मुरादाबाद मंडल में लगभग 100 किलोमीटर का ट्रैक चिन्हित किया जा रहा है. इस ट्रायल के दौरान इस रेलगाड़ी के हर पहलू की जांच की जाएगी. सूत्रों के अनुसार ट्रेन 18 के डिब्बों पहला रेक उत्तर रेलवे को दिए जाने की जानकारी भी अंकित कर दी गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
15 नवम्बर तक शुरू होगा ट्रायल
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार 29 अक्टूबर को फैक्ट्री से निकलने के बाद Train 18 दिल्ली पहुंचेगी. यहां से इस गाड़ी को मुरादाबाद ले जाया जाएगा. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों, आरडीएसओ व अन्य तकनीकी अधिकारियों की निगरानी में इस गाड़ी का परीक्षण किया जाएगा.
इस गाड़ी का रेक अपनी तरह का पहला रेक है. ऐेसे में इस गाड़ी को तेज स्पीड पर कई पहलुओं पर परखा जाएगा.
12:47 PM IST