दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर दो दिन हड़ताल, ये सेवा रहेगी प्रभावित
यदि आप अपना माल रेलवे में बुक करा कर भेजना चाहते हैं तो आपके अलगे दिन कुछ मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल रेलवे (Indian Railways) की पार्सल सेवा को अमेजन इंडिया (Amazon India) को दिए जाने के विरोध में दिल्ली के स्टेशनों पर लोडिंग और अनलोडिंग का काम करने वाले निजी कर्मियों व बुकिंग एजेंटों ने 31 जुलाई व 01 अगस्त को हड़ताल करने की घोषणा की है.
दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर सामान बुक करने वाले निजी एजेंट और ट्रेनों में सामान चढ़ाने व उतारने वाले लोड़िंग व अनलोडिंग एजेंटों ने की हड़ताल (फाइल फोटो)
दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर सामान बुक करने वाले निजी एजेंट और ट्रेनों में सामान चढ़ाने व उतारने वाले लोड़िंग व अनलोडिंग एजेंटों ने की हड़ताल (फाइल फोटो)
यदि आप अपना माल रेलवे में बुक करा कर भेजना चाहते हैं तो आपके अलगे दिन कुछ मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल रेलवे (Indian Railways) की पार्सल सेवा को अमेजन इंडिया (Amazon India) को दिए जाने के विरोध में दिल्ली के स्टेशनों पर लोडिंग और अनलोडिंग का काम करने वाले निजी कर्मियों व बुकिंग एजेंटों ने 31 जुलाई व 01 अगस्त को हड़ताल करने की घोषणा की है. इस हड़ताल के चलते 31 जुलाई व 01 अगस्त को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन व निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेनों से न तो माल चढ़ाया जाएगा न उतारा जाएगा. हालांकि रेलवे की से कहा गया है कि इस हड़ताल का असर न पड़े इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
10:00 AM IST