Indian Railways Train Ticket: नहीं मिलती तत्काल टिकट में कन्फर्म बुकिंग? IRCTC के इस खास फीचर का करिए इस्तेमाल
Indian Railways Train Ticket: त्योहारों के दौरान तत्काल में कन्फर्म ट्रेन टिकट पाना बहुत मेहनत का काम होता है. ऐसे में IRCTC का एक खास फीचर आपका काम आसान कर सकता है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Indian Railways Train Ticket: त्योहारों का सीजन चल रहा है. ऐसे में सभी घर जाने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन जिन्हें पहले से ट्रेन में कन्फर्म टिकट बुकिंग नहीं मिलती है, उनके लिए तत्काल टिकट ही एकमात्र साधन रह जाता है. ऐसे में त्योहारों में तत्काल टिकट को लेकर भी काफी भीड़ हो जाती है और सीमित समय में खुलने वाले तत्काल विंडो में भी अक्सर आपको बुकिंग नहीं मिलती है. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा उपाय जिससे आपको कन्फर्म टिकट मिलने की उम्मीदें और भी बढ़ जाएगी. इसमें आपकी मदद करेगा IRCTC का एक खास फीचर.
क्या है IRCTC का मास्टर लिस्ट
IRCTC अपने पैसेंजर्स के लिए तत्काल टिकट बुकिंग में आसानी के लिए एक खास फीचर पेश करती है. जिसका नाम IRCTC Add/ModifyMaster List कहा जाता है. इस फीचर की सहायता से आप टिकट बुक करते समय आप तेजी से डीटेल्स भर सकते हैं. यह फीचर आपको बड़ी आसानी से IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर मिल जाएगा.
कैसे तैयार होती है मास्टर लिस्ट
- सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- इसमें आप अपने अकाउंट में लॉग इन करें और My Account में जाकर My Profile पर क्लिक करें.
- यहां जाकर आप Add/ModifyMaster List पर जाकर अपनी लिस्ट बना सकते हैं.
- यहां जाकर आप पैसेंजर का नाम, लिंग, बर्थ आदि चुन सकते हैं.
- इसमें आप Submit बटन पर क्लिक कर दें.
TRENDING NOW
एक बार आपकी मास्टर लिस्ट बन जाएं तो आप टिकट बुक करते समय इस मास्टर लिस्ट की सहायता से अपना टाइम बचा सकते हैं और अन्य लोगों की तुलना में और तेजी से टिकट बुक कर सकते हैं. इससे आपको कन्फर्म टिकट मिलने की उम्मीद और बढ़ जाएगी.
09:39 PM IST