ट्रेनों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, 1,500 किलोमीटर के रूट पर लगाया गया 'कवच' सिस्टम
Indian Railway Kavach System: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में 1500 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर कवच सिस्टम लगाया जा चुका है.
)
10:01 PM IST
Indian Railway Kavach System: स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली 'कवच' 1,500 किलोमीटर रेल मार्ग पर पूरी तरह स्थापित कर दी गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बुधवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही वैष्णव ने कहा कि कवच प्रणाली का दायरा बढ़ाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि हमने 2016 में कवच प्रणाली के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी और 2020 तक इसका प्रायोगिक कार्य, परीक्षण, संशोधन और संस्करण बढ़ाया गया. साल 2022 की शुरुआत में ही इसे बड़े पैमाने पर उत्पादन कर लगाने की शुरुआत हो गई थी.
1500 किलोमीटर लंबे रूट पर लगा कवच
उन्होंने कहा, "आज हमने 1,500 किलोमीटर लंबे मार्ग पर इस सुरक्षा प्रणाली को स्थापित कर लिया है. मुंबई-हावड़ा और दिल्ली-हावड़ा मार्ग के 3,000 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर भी (इसकी स्थापना की दिशा में) महत्वपूर्ण प्रगति हुई है."
क्या है कवच सिस्टम
'कवच' चलती ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है. इसे तीन भारतीय कंपनियों के सहयोग से अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) ने स्वदेशी रूप से विकसित किया है. 'कवच' न सिर्फ ट्रेन के चालक को खतरे में सिग्नल पास करने और तेज गति से गाड़ी चलाने से बचाव में मदद करता है बल्कि इससे खराब मौसम के दौरान ट्रेन चलाने में भी मदद मिलती है. इस तरह ट्रेन परिचालन की सुरक्षा और दक्षता बढ़ती है.
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम की जिस सोसाइटी में घर खरीदना हर अमीर का सपना, वहां दीपेंद्र गोयल ने ₹52 करोड़ में खरीदा अपार्टमेंट
)
अब SIP और SIF हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'शहंशाह' है PMS, इन्वेस्टमेंट का ये धांसू ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे आपके होश
)
वित्त मंत्री ने 10 दिन बताया, ITR पोर्टल पर 4-5 हफ्ते लिखा है, क्या है सही? जानें कितने दिन में आता है Refund
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
सोमवार को बाजार खुलने के बाद इन शेयरों में करनी है खरीदारी; ब्रोकरेज सुपर बुलिश, बंपर कमाई के लिए नोट करें टारगेट
)
Free में मिल रहे हैं Hotstar, Amazon Prime जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स! बस करना होगा 1 काम और फिर साल भर की छुट्टी
)
PSU बैंकों से जुड़ी बड़ी खबर! देश में बड़े बैंक बनाने पर विचार कर रही है मोदी सरकार, बढ़ा सकती है FDI लिमिट
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
)
पोर्टफोलियो चमकाएंगे ये 2 Power PSU Stocks, मॉर्गन स्टैनली ने की कवरेज की शुरुआत और दिया बड़ा टारगेट
)
सालभर से रिवर्स गियर में है ये Railway Stock, फिर भी मिल रहे ऑर्डर पर ऑर्डर, हाथ लगा ₹213 करोड़ का प्रोजेक्ट
)
निप्पॉन इंडिया ने लॉन्च किया नया NFO, कम पैसे के साथ देश की मल्टीनेशनल कंपनियों में मिलेगा निवेश का मौका
वैष्णव ने कहा कि निरंतर प्रयासों से रेलवे ने हर साल 1,500 किलोमीटर मार्ग पर 'कवच' स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण क्षमता बढ़ाई है. उन्होंने कहा कि कवच ऐसा उपकरण नहीं है जिसे केवल इंजनों में ही लगाया जा सके. इसके बजाय यह एक संपूर्ण प्रणाली है जिसमें स्टेशनों, लोकोमोटिव, ट्रैक और मार्गों पर टावरों और रेडियो उपकरणों के रूप में स्थापित करने के कई घटक हैं.
3,000 किलोमीटर लंबे रूट के लिए मंगाया टेंडर
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हमने दिसंबर, 2022 में 3,000 किलोमीटर मार्ग पर इसकी स्थापना के लिए निविदा जारी की और प्रगति रिपोर्ट बहुत उत्साहजनक है. रेडियो सर्वेक्षण और रेडियो डिजायन का काम 98 प्रतिशत पूरा हो चुका है. स्टेशन कवच की स्थापना का काम 33 प्रतिशत पूरा हो चुका है, ट्रैक के किनारे टावर की स्थापना का काम 58 प्रतिशत पूरा हो चुका है."
उन्होंने कहा कि 4G और 5G आधारित अगली पीढ़ी की कवच प्रणाली भी विकसित की गई है. इसे दिसंबर, 2023 या जनवरी, 2024 में रेलवे 3,000 किलोमीटर मार्ग पर इसे स्थापित करने के लिए एक निविदा जारी करेगा. वैष्णव ने कहा, “अगले साल मई-जून में हम कवच को 6,000 किलोमीटर रेल मार्ग पर लगाने के लिए एक और निविदा जारी करेंगे.”
10:01 PM IST