रेलवे ने गोरखपुर के लिए चलाई ये विशेष ट्रेन, यात्रियों के लिए आसान होगी यात्रा
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में एक फेरा लगाएगी. इस रेलगाड़ी में एक 2AC, 4 3AC , 13 स्लीपर व 06 जनरल श्रेणी के कोच होंगे.
रेलवे ने गोरखपुर के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेलवे ने गोरखपुर के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में एक फेरा लगाएगी. इस रेलगाड़ी में एक 2AC, 4 3AC , 13 स्लीपर व 06 जनरल श्रेणी के कोच होंगे.
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई से गाड़ी संख्या 02009, 09 अगस्त शुक्रवार को सुबह 5.10 बजे रवाना होगी. यह रेलगाड़ी अगले दिन दोपहर 12.10 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी.
वापसी में यह होगा शिड्यूल
वापसी में रेलगाड़ी संख्या 02010 गोरखपुर से 10 अगस्त को दोपहर 2.40 बजे चलाई जाएगी . गोरखपुर से चलने के बाद यह रेलगाड़ी अगले दिन शाम 8.25 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई पहुंच जाएगी.
TRENDING NOW
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर के बीच चलाई जा रही यह विशेष रेलगाड़ी रास्ते में दादर, कल्याण, इंगतपुरी, मनमाड, भुसावल, बरहानपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोण्डा और बस्ती रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
इस ट्रेन में शुरू हुई बुकिंग
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई से गोरखपुर के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन 02009 के लिए टिकटों की बुकिंग 15 जुलाई से रेलवे के सभी पीआरएस काउंटरों तथा Irctc.co.in की वेबसाइट के जरिए शुरू कर दी जाएगी.
01:00 PM IST