Festival Special Trains: दिल्ली, पंजाब, यूपी और बिहार के यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Indian Railways: के उत्तर मध्य रेलवे ने 4 जोड़ी यानी कुल 8 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें देश की राजधानी दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश के तमाम छोटे-बड़े कस्बों, जिलों और शहरों से होते हुए बिहार के अलग-अलग जगहों को कवर करेगी.
Festival Special Trains: दिल्ली, पंजाब, यूपी और बिहार के यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें, पढ़ें पूरी डिटेल्स (G Kishan Reddy)
Festival Special Trains: दिल्ली, पंजाब, यूपी और बिहार के यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें, पढ़ें पूरी डिटेल्स (G Kishan Reddy)
Indian Railways News: सोमवार, 26 सितंबर को शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी और इसी के साथ भारत में त्योहारी सीजन (Festival Season) का आगमन हो जाएगा. त्योहारों के समय ट्रेनों से अपने-अपने घर जाने वाले लोगों को बेहतर रेल सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने 4 जोड़ी यानी कुल 8 त्योहार स्पेशल ट्रेन (Festival Special Trains) चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें देश की राजधानी दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश के तमाम छोटे-बड़े कस्बों, जिलों और शहरों से होते हुए बिहार के अलग-अलग जगहों को कवर करेगी. उत्तर मध्य रेलवे ने इन त्योहार स्पेशल ट्रेनों को लेकर सभी जरूरी डिटेल्स शेयर की हैं.
नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली से गया तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01678, नई दिल्ली-गया सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को सुबह 8.10 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और रात में 12.30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में, गया से नई दिल्ली तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01677, गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुबह 7.00 बजे गया से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात को 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम और देहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
दिल्ली-पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गति शक्ति त्योहार स्पेशल ट्रेन
दिल्ली से पटना तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04066, दिल्ली-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गति शक्ति त्योहार स्पेशल ट्रेन 17, 19, 21, 23, 25, 27 और 29 अक्टूबर को रात 11.10 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 15.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, पटना से दिल्ली तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04065, पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गति शक्ति त्योहार स्पेशल ट्रेन 18, 20, 22, 24, 26, 28 और 30 अक्टूबर को शाम 17.45 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर त्योहार स्पेशल ट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आनंद विहार से भागलपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04402, आनंद विहार-भागलपुर त्योहार स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 19.05 बजे आनंद विहार से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम को 18.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में, भागलपुर से आनंद विहार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04001, भागलपुर-आनंद विहार त्योहार स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को शाम 19.45 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 18.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन
अमृतसर से पटना तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04076, अमृतसर-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन 18, 22 और 26 अक्टूबर को दोपहर 14.50 बजे अमृतसर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर को 15.45 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह, पटना से अमृतसर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04075, पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन 19, 23 और 27 अक्टूबर को शाम 17.45 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 18.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अम्बाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और दानापुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
01:59 PM IST