डीलक्स AC कोच, लग्जरी रेस्टोरेंट, पांच सितारा होटल से कम नहीं होगी भारतीय रेलवे की ये ट्रेन
Garvi Gujrat Train Package: एक भारत, श्रेष्ठ भारत योजना के तहत भारतीय रेलवे भारत गौरव डीलक्स ए.सी.टूरिस्ट ट्रेन शुरू करने जा रहा है. गर्वी गुजरात टूर पैकेज के जरिए वाइब्रेंट गुजरात के दर्शन कराए जाएंगे. इसमें कई आधुनिक और लग्जरी सेवाएं टूरिस्टों को मिलेगी.
Bharat Gaurav AC Deluxe Train Garvi Gujrat Tour Package: भारतीय रेलवे 'एक भारत,श्रेष्ठ भारत' स्कीम के तहत भारत गौरव डीलक्स ए.सी.टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है. इस ट्रेन के जरिए 'गर्वी गुजरात' यात्रा की शुरुआत 28 फरवरी को दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से शुरू होगी. गर्वी गुजरात यात्रा के जरिए वाइब्रेंट गुजरात की विरासत को दिखाया जाएगा. इस डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी कोच होंगे. पूरे दिन में ट्रेन लगभग आठ घंटे चलेगी. आठ दिन में 3500 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी.
मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं
भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में चार फर्स्ट ए.सी.कोच, दो सेकंड ए.सी.कोच होंगे. इसमें बेहतरीन पेंट्री कार और दो रेल रेस्टोरेंट भी होंगे. इस ट्रेन में लगभग 156 टूरिस्ट एक साथ सफर कर सकते हैं. ये ट्रेन गुजरात के विरासत स्थल और तीर्थ स्थल के दर्शन कराएगी. गर्वी गुजरात टूर पैकेज में टूरिस्टों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चंपानेर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, बेट द्वारका, अहमदाबाद, मोधेरा और पाटन जैसे स्थल दिखाएं जाएंगे. टूरिस्ट गुरुग्राम, रेवाड़ी, रिंगास, फुल्लेरा और अजमेर रेलवे स्टेशन से भी ये ट्रेन पकड़ सकते हैं.
किश्तों में पेमेंट कर सकेंगे यात्री
IRCTC ने इस टूर पैकेज के लिए किश्तों में पैसे देने का ऑप्शन दिया है. इसके लिए आप पेमेंट गेटवे में EMI का ऑप्शन चुन सकते हैं. गर्वी गुजरात टूर में अहमदाबाद का प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर, साबरमती मंदिर, मढोरा का सूर्य मंदिर, यूनेस्को की विरासत स्थल पाटन स्थित रानी की वाव, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी कराए जाएंगे. ट्रेन बेहतरीन सुविधाओं से लेस है. इसमें आधुनिक किचन, बाथरूम में सेंसर प्रणाली लगी हुई है. वहीं, ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है एक भारत, श्रेष्ठ भारत योजना
गौरतलब है कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत की शुरुआत साल 2015 में भारत सरकार ने शुरू की थी. इसके जरिए अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लोगों के बीच जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिये लॉन्च किया गया था. इस योजना का मकसद अलग-अलग प्रदेश की संस्कृतियों में आपसी समझ को बढ़ावा देना है. इस टूर पैकेज के तहत आठ दिन में यात्री लगभग 3,500 किमी की यात्रा करेंगे.
04:27 PM IST