Railway Facts: बस 8 मिनट में पूरा हो जाता है 3 किमी का सफर, ये भारत की सबसे छोटी रेल यात्रा
Shortest Train Journey: भारत में एक ऐसा रेल रूट भी है, जहां लोग केवल 3 किमी के लिए ट्रेन पकड़ते हैं. ट्रेन के इस सफर को पूरा होने में 8 मिनट का समय लगता है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Shortest Train Journey: भारतीय रेलवे दुनिया में चौथी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क है. देश के हर कोने में इसका नेटवर्क फैला हुआ है और हर दिन करोड़ों लोग अपनी छोटे-बड़े सफर के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसा ट्रेन रूट भी है, जो केवल 3 किलोमीटर लंबा है और इसे पूरा में 8 मिनट का समय लगता है. जी हां, ये सफर इतना छोटा है कि आपके समझने के पहले खत्म हो जाता है. लेकिन फिर लोग इसके लिए ट्रेन से जर्नी क्यों करते हैं. आइए जानते हैं देश के इस सबसे छोटे ट्रेन जर्नी के बारे में सबकुछ, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है.
महाराष्ट्र के नागपुर में है ये सबसे छोटा रेल रूट
आइए आज आपको हम बताते हैं भारत के सबसे छोटे रेल जर्नी के बारे में, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के इस सबसे छोटे रेल जर्नी को पूरा होने में केवल 8 मिनट का समय लगता है. इसमें दो स्टेशनों के बीच की दूरी केवल 8 मिनट ही लगते हैं. रेलवे का ये सबसे छोटा रेल जर्नी नागपुर और अजनी के बीच है.
नागपुर और अजनी के बीच इन दो रेलवे स्टेशनों की दूरी केवल 3 किलोमीटर है. भारत में किसी और दो रेलवे स्टेशनों के बीच 3 किमी से कम की दूरी नहीं है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि नागपुर और अजनी के बीच 3 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए भी कई लोग ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं.
कितना लगता है किराया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ट्रेन के माध्यम से नागपुर और अजनी के बीच 8 से 9 मिनट में यात्रा पूरी हो जाती है. इस यात्रा के लिए जनरल क्लास का किराया 60 रुपये है, स्लीपर क्लास का किराया 175 रुपये, थर्ड एसी का किराया 500 रुपये, सेकेंड एसी का किराया 750 रुपये है तो फर्स्ट क्लास का किराया 1145 रुपये है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:26 PM IST