रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के लिए दो विशेष रेलगाड़ियां चलाईं, राजस्थान घूमना होगा आसान
रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए जयपुर से दिल्ली छावनी तथा कोटा से हज़रत निजामुद्दीन के बीच सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ियों को चलाने का निर्णय लिया है. ये रेलगाड़ियां 156 फेरे लगाएंगी.
रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए दो विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए दो विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए जयपुर से दिल्ली छावनी तथा कोटा से हज़रत निजामुद्दीन के बीच सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ियों को चलाने का निर्णय लिया है. ये रेलगाड़ियां 156 फेरे लगाएंगी.
जयपुर-दिल्ली छावनी-जयपुर विशेष ट्रेन
गाड़ी संख्या 09725/09726 जयपुर-दिल्ली छावनी-जयपुर विशेष ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. यह रेलगाड़ी कुल (39 फेरे) लगाएगी. दिनांक 02.04.2019 से 28.06.2019 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को जयपुर से ये ट्रेन सुबह 07.55 बजे चल करके उसी दिन दोपहर 01.20 बजे दिल्ली छावनी पहुँचेगी. वापसी में रेलगाड़ी संख्या 09726 दिल्ली छावनी-जयपुर सप्ताह में 3 दिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी कुल 39 फेरे लगाएगी. ये ट्रेन दिनांक 02.04.2019 से 28.06.2019 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली छावनी से सांय 03.20 बजे चल करके उसी दिन रात्रि 09.20 बजे जयपुर पहुँचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
गाँधीनगर जयपुर, गेटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी और गुडगांव स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोटा से हज़रत निजामुद्दीन के बीच सुपर फास्ट ट्रेन
रेलवे ने कोटा से हज़रत निजामुद्दीन के बीच दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. इस रेलगाड़ी को इन नम्बरों से 09809/09810 चलाया जाएगा. यह गाड़ी कुल 78 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 09809 कोटा-हज़रत निजामुद्दीन दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 39 फेरे लगाएगी. दिनांक 01.04.2019 से 30.06.2019 तक प्रतिदिन कोटा से रात्रि 08.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.15 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09810 हज़रत निजामुद्दीन-कोटा दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी कुल 39 फेरे लगाएगी. दिनांक 02.04.2019 से 01.07.2019 तक प्रतिदिन हज़रत निजामुद्दीन से प्रात: 05.15 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 01.15 बजे कोटा पहुँचेगी.
रास्ते में यह रेलगाड़ी
इन्दरागढ सुमेरूगंज मंडी, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, श्री महाबीरजी, हिण्डोन सिटी, बयाना, मथुरा जं0 और फरीदाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
12:42 PM IST