बिना पैसों के बुक करें रेलवे का कन्फर्म टिकट, IRCTC की इस स्कीम का उठाएं फायदा
ट्रेन से सफर करने वालों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) की एक जबरदस्त स्कीम है. इस स्कीम का फायदा उठाकर मुसाफिर बिना पैसे के टिकट बुक कर सकते हैं. बस आपके पास IRCTC का रजिस्टर्ड अकाउंट होना चाहिए.
कोई भी ग्राहक IRCTC की वेबसाइट से बिना पेमेंट किए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकता है.
कोई भी ग्राहक IRCTC की वेबसाइट से बिना पेमेंट किए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकता है.
ट्रेन से सफर करने वालों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) की एक जबरदस्त स्कीम है. इस स्कीम का फायदा उठाकर मुसाफिर बिना पैसे के टिकट बुक कर सकते हैं. बस आपके पास IRCTC का रजिस्टर्ड अकाउंट होना चाहिए. बिना रजिस्ट्रेशन के इस स्कीम का फायदा नहीं उठा पाएंगे. IRCTC ने इसी साल अर्थशास्त्र प्राइवेट लिमिटेड के पायलट प्रोजेक्ट ई-पे लेटर (e-PayLater) के साथ करार किया था. इस स्कीम में मुसाफिर टिकट बुकिंग के 14 दिन बाद तक पेमेंट कर सकते हैं. टिकट बुकिंग करते वक्त पेमेंट करने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही पैसे चुकाने के लिए आपको 14 दिन का समय दिया जाएगा.
क्या है ePayLater?
इस प्रोजेक्ट के तहत कोई भी ग्राहक IRCTC की वेबसाइट से बिना पेमेंट किए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकता है. पेमेंट का भुगतान 14 दिनों बाद किया जा सकता है. हालांकि, ग्राहकों को इसका फायदा उठाने की एवज में भुगतान के वक्त 3.5 फीसदी का सर्विस चार्ज देना होगा. लेकिन, 14 दिन के भीतर पेमेंट करने वाले यात्री को अतिरिक्त ब्याज नहीं चुकाना होगा. खास बात यह है कि समय पर भुगतान करने वालों की क्रेडिट लिमिट बढ़ा दी जाएगी.
मिलेगी क्रेडिट लिमिट
आईआरसीटीसी के इस ऑफर के तहत आपको अपने अकाउंट पर क्रेडिट लिमिट मिलेगी. यह क्रेडिट लिमिट अलग-अलग हो सकती है. टिकट बुक करते वक्त यात्री को ध्यान रखना होगा कि उसके टिकट बुकिंग का अमाउंट क्रेडिट लिमिट के अंदर होना चाहिए. साथ ही समय पर पेमेंट करने वालों की लिमिट में बढ़ोतरी हो जाएगी. वहीं, जो समय पर भुगतान नहीं करेंगे उनकी क्रेडिट लिमिट कम कर दी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे बुक होगा बिना पेमेंट के टिकट
टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले अपना IRCTC अकाउंट लॉगिन करें. अगर अकाउंट नहीं तो नया अकाउंट बना लें. टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले ट्रेन का चयन करें और अपनी डिटेल भरें. इसके बाद 'Book Now' के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको पैसेंजर की डिटेल और कैप्चा कोड भरने का ऑप्शन आएगा. इसे भरने के बाद सब्मिट कर दें. इसके बाद पेमेंट डिटेल का पेज खुलेगा. इसमें आप क्रेडिट, डेबिट, BHIM App, नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको ePayLater का ऑप्शन भी दिखाई देगी.
कैसे होगा ई-पे लेटर से बुकिंग
ePayLater का फायदा उठआने के लिए सबसे पहले आपको ePayLater पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए आप www.epaylater.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने बिल पेमेंट का ऑप्शन आएगा. इसको चुनने के बाद आपको बिना पेमेंट किए ट्रेन टिकट मिल जाएगा. टिकट बुक होने के 24 घंटे के भीतर आपको डिलिवरी के जरिए आपका टिकट भी मिल जाएगा.
ज़ी बिज़नेस Live TV यहां देखें
पेमेंट न भरने पर कैंसिल हो सकता है अकाउंट
टिकट बुक करने के 14 दिन बाद भी अगर आप पेमेंट नहीं करते हैं तो आपसे टिकट के प्राइस पर ब्याज लिया जाएगा और अगर आप इसे भी देने में देरी करते हैं तो IRCTC आपका अकाउंट बंद कर देगा. साथ ही जरूरी कार्रवाई भी की जा सकती है.
05:30 PM IST