Indian Railways के लिए गए 'पांच प्रण' क्या हैं? पैसेंजर्स की सुविधा के लिए जिन चीजों पर फोकस करेगी रेलवे
Indian Railways' Panch Pran: भारतीय रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे के कर्मचारियों के लिए पांच प्रण दिए हैं.
)
03:23 PM IST
Indian Railways' Panch Pran: रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा (Jaya Verma Sinha) ने रेलवे की सभी कर्मचारियों को पांच प्रमुख प्राथमिकताओं पर काम करने को कहा है. इसमें सिक्योरिटी, ईमानदारी के साथ ही पैसेंजर्स के ट्रैवल एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाना है. इन प्राथमिकताओं को ''भारतीय रेल के पांच प्रण' कहा गया है. रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने प्रभार संभालने के बाद कर्मचारियों के लिए अपने पहले लिखित संदेश में कहा कि भारतीय रेल के पास डेढ़ सौ से अधिक वर्ष की अत्यंत समृद्ध एवं गौरवशाली विरासत है.
इन पांच बातों पर रहेगा फोकस
रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने जिन पांच चीजों पर रेलवे का पूरा ध्यान केंद्रित करने को कहा कि उसमें रेलवे की संरक्षा, कर्मचारियों में ईमानदारी, विकास कार्यों के लिए निवेश, रेवेन्यू का सृजन और पैसेंजर सर्विस शामिल है.
ट्रेन दुर्घटनाओं पर लगे लगाम
सिन्हा ने लिखा कि हाल के वर्षों में हमने रेल पथ, चल स्टॉक, स्टेशनों और टर्मिनलों में अभूतपूर्व निवेश किया है. सुरक्षा सर्वोपरि पर उन्होंने कहा कि हमें यह मानकर चलना होगा कि हर दुर्घटना को रोका जा सकता है और इसके लिए जरूरी है कि हम स्थापित संरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें, हम अपने कार्यक्षेत्र में मुस्तैदी से अपनी भूमिका निभाएं तथा दूसरों के लिए मिसाल पेश करें.
काम में हो ईमानदारी
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता लोन की किस स्टेज में करना चाहिए प्रीपेमेंट? ये गणित समझ लिया तो लाखों बचाएंगे और बैंक देखता रह जाएगा
)
ये होती है असली Success, इस Startup ने अपने 25 कर्मचारियों को गिफ्ट की SUV, वजह ऐसी जो आपका दिल छू लेगी
)
SIP-FD हो गई पुरानी? अब नए जमाने के Bond से बनेंगे 'धनवान',यहां समझिए इन्वेस्टमेंट में ये कैसे करता है काम
)
Iran-Israel तनाव ने फिर बढ़ाई टेंशन, निवेशक कैसे बचाएं अपना पोर्टफोलियो- Anil Singhvi ने बताई सही तरकीब
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
CIBIL Score भले ही 850 क्यों ना हो, बैंक को दिखीं ये 5 चीजें तो लोन रिजेक्ट, तीसरी गलती तो अक्सर करते हैं लोग!
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-3 GP-2000 वालों की मौज! बेसिक, फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA, कितनी होगी Net Salary?
)
एक शेयर में 52% तो दूसरे में 30% तक का अपसाइड! लॉन्ग टर्म में बनेगा मोटा पैसा, Sharekhan के 5 फंडामेंटल शेयर
)
ये तो कमाल हो गया, इस शेयर में 36% की आएगी तेजी, ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट बढ़ाने के साथ दी खरीदारी की राय
रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष सिन्हा ने कहा, "लोकसेवक की भूमिका में ईमानदारी से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. हमें किसी भी कदाचार के खिलाफ कड़ाई से पेश आना होगा. साथ ही हमें अपने कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाने के प्रयास जारी रखने होंगे."
निवेश कार्यान्वयन पर उन्होंने लिखा कि भारत सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 2.4 लाख करोड़ रुपये के निवेश से भारतीय रेल में अपना अपार विश्वास प्रदर्शित किया है. सिन्हा का मानना है कि भारतीय रेल को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनने की अपनी क्षमता पर गर्व है.
सिन्हा ने कहा, "हमें परियोजनाओं को कुशलतापूर्वक पूरा करने पर सर्वाधिक ध्यान देना होगा. यह सुनिश्चित करना होगा कि सरकार के उक्त विशाल निवेश का लाभ अंतत: हमारे ग्राहकों को मिले."
रेवेन्यू पर भी हो फोकस
उन्होंने लिखा, "पिछले वित्त वर्ष में लदान और राजस्व में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. अब यह वर्ष लगभग आधा बीत चुका है, अत: मैं आपसे आह्वान करती हूं कि चालू वित्त वर्ष के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए दोगुना प्रयास करें. ग्राहक सुविधाओं और अनुभव को बेहतर बनाने के बारे में उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि हमारी सेवाएं उच्चस्तरीय और नए भारत की आकांक्षाओं का प्रतीक होनी चाहिए."
उन्होंने कहा, "चाहे समय पालन, स्वच्छता, खान-पान हो या ग्राहकों की शिकायतों का निवारण. हर क्षेत्र में हमें सेवा का उच्चतम मानक बनाए रखना होगा. ग्राहक सर्वोपरि हैं, हमें अपने प्रयासों में उन्हें सर्वोच्च स्थान देना होगा."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:23 PM IST