Indian Railways: माल ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे ने 84,000 डिब्बों के ऑर्डर दिए, कमाई में भी होगी जबरदस्त बढ़ोतरी
Indian Railways: भारतीय रेल ने साल 2030 तक माल ढुलाई में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 45 प्रतिशत करने के लिए इस साल करीब 84,000 बोगियों का ऑर्डर दिया है जो अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
Indian Railways: माल ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे ने 84,000 डिब्बों के ऑर्डर दिए, कमाई में भी होगी जबरदस्त बढ़ोतरी (Indian Railways)
Indian Railways: माल ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे ने 84,000 डिब्बों के ऑर्डर दिए, कमाई में भी होगी जबरदस्त बढ़ोतरी (Indian Railways)
Indian Railways: भारतीय रेल ने साल 2030 तक माल ढुलाई में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 45 प्रतिशत करने के लिए इस साल करीब 84,000 बोगियों का ऑर्डर दिया है जो अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने बुधवार को उद्योग मंडल एसोचैम (ASSOCHAM) के एक कार्यक्रम में कहा कि रेलवे को इस साल 150 करोड़ टन की अपनी सर्वोच्च वहन क्षमता हासिल करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर रेल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल थोक सामान ले जाने में होता रहा है लेकिन हाल के समय में सड़क के रास्ते भी पहुंचाए जाने वाले कई सामानों की रेल के जरिए कंटेनरों में ढुलाई की जा रही है.
रोजाना बिछाई जा रही हैं 12 किमी रेल लाइन
दर्शना जरदोश ने कहा, ‘‘इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए माल ढुलाई में रेलवे की हिस्सेदारी को साल 2030 तक 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 45 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए मूल रूप से चार चीजों- ट्रैक उपलब्धता, बोगी और रेक, टर्मिनल की उपलब्धता के अलावा अलग-अलग ढुलाई योजनाओं की जरूरत होगी.’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते 8 सालों में इन सभी बिंदुओं पर खास ध्यान दिया है. मसलन, साल 2014 से 2021-22 के बीच 7 किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से रेल ट्रैक की मंजूरी दी जाती रही और अब इसे बढ़ाकर 12 किलोमीटर प्रतिदिन कर दिया गया है.
माल ढुलाई से मोटी कमाई कर रहा रेलवे
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने कहा कि तेज रफ्तार से पूरी हो रहे प्रोजेक्ट्स देश के हर हिस्से को जोड़ने का काम करेंगी. उन्होंने बताया कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम भी 61 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है और इसके पूरी तरह बन जाने पर माल ढुलाई काफी तेज हो जाएगी. बताते चलें कि भारतीय रेल माल ढुलाई से होने वाली कमाई को बढ़ाने पर खास जोर दे रही है. मौजूदा वित्त वर्ष के शुरुआती 10 महीनों (अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक) में रेलवे ने माल ढुलाई से 1,35,387 करोड़ रुपये की कमाई की है. पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि के दौरान रेलवे को माल ढुलाई से 1,17,212 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी.
TRENDING NOW
भाषा इनपुट्स के साथ
07:54 PM IST