यात्रा के दौरान मिलेगा भरपुर मनोरंजन, Indian Railways शुरु कर रही है एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड
'रेलवे एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड' नाम की इस योजना के तहत ट्रेनों के अंदर हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे जिससे यात्रियों को फ्री में इंटरनेट की सुविधा मिल सके.
भारतीय रेल की पीएसयू 'रेल टेल' इसको लेकर Entertainment on Demand की सुविधा शुरु कर रही हैं.
भारतीय रेल की पीएसयू 'रेल टेल' इसको लेकर Entertainment on Demand की सुविधा शुरु कर रही हैं.
ट्रेन में लंबे सफर के दौरान खिड़की से बाहर के नजारों से आप जल्द ही बोर हो जाते हैं. कोई आसपास बात करने वाला भी नहीं है. मोबाइल फोन पर भी दोस्तों से कितनी चैटिंग करें, ऐसे में सफर कटना भारी पड़ जाता है. लेकिन अब आपका ट्रेन का सफर कितना भी लंबा हो, बोरिंग नहीं होगा. जल्द आप ट्रेनों में मुफ्त में अपनी पसंद की मूवी, सीरियल, गाने या भक्ति संगीत से जुड़े कार्यक्रमों का लुत्फ उठा पाएंगे.
ट्रेन के सफर के दौरान ये कार्यक्रम देखते वक्त आपको कोई पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा ना ही, आपके मोबाइल, आईपैड या लैपटोप का डेटा इस्तेमाल होगा. ये सारी सुविधा बिल्कुल मुफ्त मिलेंगी.
भारतीय रेल की पीएसयू 'रेल टेल' (RailTel) इसको लेकर एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड (Entertainment on Demand) की सुविधा शुरु कर रही हैं. रेलटेल ने इस योजना के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं, अब बोली का मूल्यांकन चल रहा है जो एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आने वाले दो सालों में यह सुविधा देश की हर ट्रेन में लागू कर दी जाएगी. शुरूआत में यह योजना 4 घंटे से ज्यादा दूरी वाली ट्रेनों में होगी. बाद में सभी ट्रेनों में इसे शुरू किया जाएगा. एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड सर्विस में 500 से अधिक घंटे का कंटेंट पड़ा हुआ है, जिसका लुत्फ ट्रेन में सफर के दौरान उठाया जा सकता है.
अभी यात्रा के दौरान लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट (Internet Service) नहीं उपलब्ध हो पाता है जिसकी वजह से लोग अपने मोबाइल फोन का प्रयोग सही तरह से नहीं कर पाते.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
'रेलवे एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड' नाम की इस योजना के तहत ट्रेनों के अंदर हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे जिससे यात्रियों को फ्री में इंटरनेट की सुविधा मिल सके और वे अपने मोबाइल और लैपटॉप या आईपैड पर अपने पसंद के कार्यक्रम देख सकेंगे.
पहले चरण में 1516 जोड़े मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में इसे शुरू किया जाएगा. सब अर्बन में 2864 जोड़ी ट्रेनों में भी शुरू होगी. 2 साल के अंदर पूरे देश की ट्रेनों में इसे लागू कर दिया जाएगा. रेलवे की इस सुविधा में उसका अपना भी फायदा है. दरअसल भारतीय रेल इन सुविधाओं में अपने सरकारी विज्ञापन भी चलाएगी.
बता दें कि पिछले साल रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पूर्व मध्य रेलवे जोन की कुछ गाड़ियों में ‘Entertainment on demand’ सर्विस शुरू की थी. इस समय यह सर्विस पटना राजधानी, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में यह सुविधा मुहैया है.
05:19 PM IST