Festival Special Trains: दीपावली और छठ पूजा के लिए 12 और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways: दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल लगातार नए-नए ऐलान कर रही है. त्योहारों की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने और उन्हें बेहतर सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल के उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 12 और त्योहार स्पेशल ट्रेन (Festival Special Trains) चलाने का ऐलान किया है.
Festival Special Trains: दीपावली और छठ पूजा के लिए 12 और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट (Konkan Railways)
Festival Special Trains: दीपावली और छठ पूजा के लिए 12 और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट (Konkan Railways)
Indian Railways: दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल लगातार नए-नए ऐलान कर रही है. त्योहारों की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने और उन्हें बेहतर सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल के उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 12 और त्योहार स्पेशल ट्रेन (Festival Special Trains) चलाने का ऐलान किया है. मुंबई से बनारस, अहमदाबाद से पटना, गोरखपुर से अमृतसर और दिल्ली से छपरा के बीच चलाई जाने वाली ट्रेनें प्रमुख हैं. बताते चलें कि छठ महापर्व यूं तो देश के सभी राज्यों में मनाया जाता है लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में इस त्योहार का महत्व काफी ज्यादा है.
उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ-साथ कई राज्यों के लोगों को मिलेंगी सुविधाएं
उत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये 12 त्योहार स्पेशल ट्रेनें बांद्रा और जम्मू तवी, मुंबई सेंट्रल और बनारस, ओखा और दिल्ली सराय रोहिल्ला, अहमदाबाद जंक्शन और पटना जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन और अमृतसर जंक्शन, छपरा जंक्शन और दिल्ली जंक्शन के बीच चलाई जाएंगी. दीपावली और छठ महापर्व के मौके पर उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों से सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को ही नहीं बल्कि कई राज्यों में रहने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी.
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए आगामी त्यौहारों - 2022 के दौरान रेलवे द्वारा पूर्व घोषित त्यौहार विशेष ट्रेनों के अलावा अतिरिक्त त्यौहार विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। जिनका विवरण निम्नानुसार है:#NorthernRailway #TrainUpdate #Train pic.twitter.com/yBhBHB7muE
— Northern Railway (@RailwayNorthern) September 30, 2022
ट्रेनों से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए 139 पर कॉल कर सकते हैं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बताते चलें कि भारतीय रेल त्योहारी सीजन की वजह से बढ़ रही यात्रियों की संख्या को संभालने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है. भारतीय रेल यात्रियों के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ-साथ कई ट्रेनों में डिब्बों की संख्या को भी बढ़ा रही है. देश में चलने वाली किसी भी ट्रेन की टाइमिंग, स्टॉपेज और उसकी संरचना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप भारतीय रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी किसी ट्रेन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
01:41 PM IST