नई दिल्ली से हावड़ा के बीच अब होगी ओवरनाइट जर्नी, 5 घंटे कम में पूरा होगा सफर, रेलवे की है ये तैयारी
Indian Railways: सरकार ने नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेन की 130 किलोमीटर की टॉप स्पीड को बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा तक करने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए नए रूट का निर्माण की योजना है.
नई दिल्ली से हावड़ा जंक्शन के बीच 1525 किलोमीटर की दूरी अब 17 घंटे की बजाय अब 12 घंटे में ही तय होगी. (रॉयटर्स)
नई दिल्ली से हावड़ा जंक्शन के बीच 1525 किलोमीटर की दूरी अब 17 घंटे की बजाय अब 12 घंटे में ही तय होगी. (रॉयटर्स)
अगर आप नई दिल्ली से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप 12 घंटे में ही नई दिल्ली से हावड़ा जंक्शन पहुंच जाएंगे. दरअसल, सरकार ने नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेन की 130 किलोमीटर की टॉप स्पीड को बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा तक करने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए नए रूट का निर्माण की योजना है. इंडियन रेलवे का टार्गेट है कि इस रूट पर यात्री को सिर्फ ओवरनाइट यात्रा ही करनी पड़े.
नई दिल्ली से हावड़ा जंक्शन के बीच 1525 किलोमीटर की दूरी अब 17 घंटे की बजाय अब 12 घंटे में ही तय कर ली जाएगी. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. उनका काफी समय बचेगा. इस रूट में ट्रेन पांच राज्यों- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से होते हुए गुजरेगी, जिसमें बीच में कानपुर और लखनऊ रूट भी शामिल होंगे. रेलवे के इन नए रूट पर 6685 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
The 1,525 Kms long Delhi-Howrah Route passes through 5 states, namely Delhi, Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, and West Bengal. The travel time between New Delhi and Howrah will be reduced by 5 hours, now making it a fully overnight journey. #MissionRaftaar pic.twitter.com/bR6uRAfOJl
— Suresh Angadi (@SureshAngadi_) August 8, 2019
इस नए रूट के निर्माण से 3.6 करोड़ मानवदिवस के बराबर रोजगार के मौके पैदा होंगे. रेलवे के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से ट्रेन के सफर में सुरक्षा, क्षमता और स्पीड में बढ़ोतरी हो सकेगी. एक अुनमान के मुताबिक नई दिल्ली से हावड़ा के बीच इस रूट को तैयार करने में करीब चार साल का समय लगेगा. सरकार नई दिल्ली से मुंबई रूट पर भी इस तरह के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है.
01:04 PM IST