नई दिल्ली तक चलाई गई ये पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन, सामान भेजना हो जाएगा आसान
रेलवे ने जम्मू तवी से दिल्ली जंग्शन के बीच चलाई जा रही पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली स्टेशन तक चलाने का फैसला लिया गया है. ये ट्रेन 4 मई तक चलाई जाएगी.
रेलवे ने इस पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली तक चलाया (फाइल फोटो)
रेलवे ने इस पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली तक चलाया (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 के बीच देश के हर हिस्से में आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार प्रयास कर रहा है. रेलवे की ओर से कई पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई गई हैं. मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जम्मू तवी से दिल्ली जंग्शन के बीच चलाई जा रही पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली स्टेशन तक चलाने का फैसला लिया गया है. ये ट्रेन 4 मई तक चलाई जाएगी.
जम्मू से चल रही पार्सल एक्सप्रेस को नई दिल्ली तक चलाया गया
भारतीय रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 00404 / 00403 JammuTawi – Delhi Jn. parcel express को जम्मू से चलने पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 04.55 नई दिल्ली के लिए चलाने के लिए फैसला लिया है. ये गाड़ी सुबह लगभग 05.15 बजे ये गाड़ी नई दिल्ली पहुंच जाएगी. वापसी में गाड़ी संख्या 00403 New Delhi – JammuTawi parcel express train नई दिल्ली से रात 9.10 बजे चलाई जाएगी. ये गाड़ी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात 09.30 बजे पहुंचेगी. पुरानी दिल्ली से ये ट्रेन रात 10.30 बजे जम्मू तवी के लिए रवाना हो जाएगी.
दक्षिण भारत के लिए भी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन
पूरा देश इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 से लड़ाई लड़ रहा है. इस लड़ाई में देश के किसी भी हिस्से में खाद्यान, मेडिकल सामान या कोई अन्य जरूरी चीज कम न पड़े इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार प्रयास कर रही है. रेलवे ने जरूरी सामान को देश के हर हिस्से तक पहुंचाने के लिए सूपरफास्ट पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. रेलवे ने दिल्ली से दक्षिण भारत के लिए एक स्पेशल पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. वहीं देहरादून (Dehradun) से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (Old Delhi Railway Station) के बीच चल रही पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन (Parcel express train) को नई दिल्ली तक चलाने का फैसला लिया है. आप भी इन पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों में अपना सामान बुक करा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन से विजयनगरम के लिए पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन
रेलवे ने दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन से आंध्र प्रदेश के विजयनगरम रेलवे स्टेशन के लिए पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन को गाड़ी संख्या 00851 / 00852 VizaiNagram- New Adersh Nagar- VizaiNagram parcel express train के तौर पर चलाया जाएगा. ये ट्रेन विजयनगरम से 21.04.2020 को सुबह 7.30 बजे से चलाया जा रहा है. अगले दिन दोपहर 3.00 बजे ये गाड़ी दिल्ली स्थित आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में ये गाड़ी आदर्श नगर रेलवे स्टेशन से रात 11.30 बजे चलेगी. तीसरे दिन ये गाड़ी सुबह 08.30 बजे ये गाड़ी विजयनगरम पहुंचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्र्रन
रास्ते में ये पार्सल स्पेशल ट्रेन बोब्बिली, पार्वतीपुरम, रायगडा, टिटलागढ़, रायपुर, उसलापुर, नई कटनी, कटनी मुरवारा, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट और नईदिल्ली रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
08:36 PM IST