राजधानी एक्सप्रेस में होगा यह बदलाव, रेलवे ने किया Nalco से समझौता
ओडिशा की कला, संस्कृति और विरासत का नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के बाहरी हिस्सों में चित्रित किया जाएगा.
रेलवे के पास नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस की तीन जोड़ी ट्रेनें हैं. (Dna)
रेलवे के पास नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस की तीन जोड़ी ट्रेनें हैं. (Dna)
ओडिशा की कला, संस्कृति और विरासत का नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के बाहरी हिस्सों में चित्रित किया जाएगा. ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) और नेशनल अल्युमिनियम कंपनी (नाल्को) ने इस संबंध में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
नाल्को राजधानी ट्रेनों पर लगाने के लिए उच्च गुणवत्ता के डिजाइन वाले विनाइल रैपिंग शीट्स को प्रायोजित करेगा. ईसीओआर के पास नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस की तीन जोड़ी ट्रेनें हैं.
ईसीओआर के एक अधिकारी ने बताया कि इन डिजाइन को ऐसे बनाया जाएगा कि हरेक डिब्बा एक अलग डिस्प्ले के साथ विशिष्ट लगे. इन डिजाइनों को डिब्बे के बाहरी हिस्सों में लगाया जाएगा.
TRENDING NOW
ये डिजाइन तीन थीम्स को बढ़ावा देंगे, जिसमें ओडिशा के डांस फार्म्स और पारंपरिक ओडिशा कला को बढ़ावा दिया जाएगा. ईसीओआर के प्रमुख मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक अजय बेहरा ने कहा, "इससे ओडिशा की पर्यटन क्षमता और पारंपरिका ओडिशा कला को बढ़ावा मिलेगा."
इन डिजाइनों को ट्रेन के डिब्बों के बाहर शीशे की खिड़कियों के बीच में लगाया जाएगा. इसके अलावा उसके ऊपर और नीचे भी डिजाइन की पट्टी लगाई जाएगी.
नाल्को का डिजाइन और लोगो भी डिब्बों के ऊपर लगाया जाएगा. इस काम के लिए प्रसिद्ध डिजाइनरों और एजेंसियों का चयन किया गया है.
09:02 AM IST