रेलवे स्टेशन पर मिल रहा है सबसे शुद्ध और सस्ता पानी, शुरू हुआ ये पायलट प्रोजेक्ट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर साफ और सस्ता पानी उपलब्ध कराने के लिए अनूठा प्रयोग शुरू किया है. रेलवे में पहली बार सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Railway station) पर हवा में मौजूद पानी की बूंदों को इकट्ठा करके पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.
रेलवे ने स्टेशन पर साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए किया अनोखा प्रयोग (फाइल फोटो)
रेलवे ने स्टेशन पर साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए किया अनोखा प्रयोग (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर साफ और सस्ता पानी उपलब्ध कराने के लिए अनूठा प्रयोग शुरू किया है. रेलवे में पहली बार सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Railway station) पर हवा में मौजूद पानी की बूंदों को इकट्ठा करके पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.
रेलवे ने शुरू किया अनोखा प्रयोग
भारतीय रेलव ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर खास तरह का प्लांट लगाया है. ये प्लांट हवा में मौजूद पानी की बूंदों को इकट्ठा करके पीने का पानी तैयार करता है. रेलवे ने ग्रीन रेलवे (Green Railways) अभियान के तहत ये प्रयोग किया है.
पानी को साफ और पीये योग्य बनाया जाता है
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर लगाए गए एटमॉस्फियरिंक वॉटर जनरेटर के जरिए हवा में मौजूद पानी की बूंदों को इकट्ठा करके उनमें आवश्यक मिनरल मिला कर पानी को बेहद साफ और पीने योग्य बनाया जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Indian Railways introduces first-of-its kind Atmospheric Water Generator with Remineralizer at Secunderabad Railway station. The unit harvests drinking water from air and is another innovative step towards Green Railways pic.twitter.com/hVJffsaTzv
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 15, 2019
पानी के लिए देने होंगे इतने पैसे
इस पीने के पानी के लिए यात्रियों को हर 300 एमएल पानी के लिए बिना बोतल के 2 रुपये और बोतल के साथ 3 रुपये देने पड़ रहे हैं. आधा लीटर पानी के लिए बिना किसी बोतल के 3 रुपये और बोतल के साथ 5 रुपये देने पड़ रहे हैं.
वहीं एक लीटर पानी के लिए बिना किसी बर्तन के 5 रुपये और बर्तन के साथ 8 रुपये देने पड़ रहे हैं.
03:35 PM IST