रेलवे के इस रूट पर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी ट्रेन, बनाया गया ये प्लान
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के मिशन रफ्तार के तहत दिल्ली डिविजन ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, दिल्ली मंडल ने दिल्ली से लुधियाना तक ट्रैक को 130 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन चलाने के लिए फिट बना दिया है.
भारतीय रेलवे जल्द ही इस रूट पर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाएगा ट्रेनें (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे जल्द ही इस रूट पर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाएगा ट्रेनें (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के मिशन रफ्तार के तहत दिल्ली डिविजन ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, दिल्ली मंडल ने दिल्ली से लुधियाना तक ट्रैक को 130 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन चलाने के लिए फिट बना दिया है. दिल्ली डिवीजन के इंजीनियरिंग विभाग ने इस रूट पर एलएचबी ट्रेनों को 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाने के लिए क्लियरेंस दे दिया है, अब ऑपरेटिंग विभाग की ओर से उन ट्रेनों की लिस्ट तैयार की गई है, जिन्हें इस रूट पर जल्द ही 130 की रफ्तार चलाया जाएगा, ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने के बाद दिल्ली से अंबाला और लुधियाना तक का सफर काफी कम समय में पूरा किया जा सकेगा.
तैयार की गई ट्रेनों की लिस्ट
दिल्ली डिविजन ने 26 जोड़ी ट्रेनों की लिस्ट तैयार की है, इन ट्रेनों में एलएचबी रैक चल रहे हैं, इनमें 6 शताब्दी, 1 राजधानी, 2 एक्सप्रेस ट्रेनें और 17 सुपरफास्ट ट्रेनें हैं, अब तक ये ट्रेनें अधिकतम 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती थीं, दिल्ली डिवीजन की ओर से तैयार प्रस्ताव के तहत जल्द ही इन ट्रेनों को 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलाया जाएगा,
यात्रा के समय में आएगा कमी
रेलवे की ओर से अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेनों को 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाए जाने पर यात्रियों को दिल्ली से लुधियाना तक के सफर में 30 मिनट तक कम समय लगेगा, इस रूट पर अभी तक सिर्फ अमृतसर शताब्दी इकलौती ट्रेन है जो 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलती है, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार गाड़ियों की स्पीड बढ़ने से जो समय बचेगा उसे ट्रेनों में बेहतर मेंटिनेंस और नई ट्रेन चलाने में इस्तेमाल किया जा सकता है,
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आने वाले दिनों में इन ट्रेनों को बढ़ेगी रफ्तार
- कालका शताब्दी, अमृतसर शताब्दी
- जामनगर एक्सप्रेस
- कोच्चिवेली अमृतसर एक्सप्रेस
- शान ए पंजाब एक्सप्रेस
- अमृतसर स्वर्ण शताब्दी
- चंडीगढ़ शताब्दी
- पूजा एक्सप्रेस
- अमृतसर इंटरसिटी
- जम्मू राजधानी
- स्वराज एक्सप्रेस
- त्रिरूपति हमसफर
- कोटा, उद्यमपुर एक्सप्रेस
- अमृतसर तेजस शताब्दी
- केरल संपर्क क्रांति
- जलियावाला बाग एक्सप्रेस
- सर्वोदय एक्सप्रेस
- हापा एक्सप्रेस
- जम्मू, दुर्ग सुपरफास्ट
- सचखंड सुपरफास्ट
- जम्मू हमसफर
- नागपुर एसी सुपरफास्ट
- श्रीशक्ति एक्सप्रेस
- उद्यमपुर एसी एक्सप्रेस
10:22 AM IST