रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते रद्द की U.P - बहार से हो कर जाने वाली ये ट्रेन
दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के विलासपुर मण्डल अन्तर्गत खोदरी अनूपपुर रेल खण्ड में डबलिंग हेतु नान-इण्टरलाॅकिंग कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है. रेलवे ने कई गाड़ियों को स्टॉपेज भी दिए.
रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते इस रेलगाड़ी को रद्द किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते इस रेलगाड़ी को रद्द किया (फाइल फोटो)
दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के विलासपुर मण्डल अन्तर्गत खोदरी अनूपपुर रेल खण्ड में डबलिंग हेतु नान-इण्टरलाॅकिंग कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है.
इन गाड़ियों को किया गया है रद्द
लखनऊ जंग्शन से चल कर रायपुर को जाने वाली गाड़ी संख्या 12535 गरीब रथ एक्सप्रेस को 11, 14, 18, 21, 25, 28 फरवरी एवं 04 मार्च को रद्द कर दिया गया है. वहीं रायपुर से पचल कर लखनऊ को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 12, 15, 19, 22, 26 फरवरी व 01 एवं 05 मार्च को रद्द कर दिया गया है.
इन रेलगाड़ियों को दिए गए स्टॉपेज
रेलवे ने गाड़ी संख्या 12226/12225 दिल्ली जं.-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस का गाजियाबाद स्टेशन पर, 14213/14214 गोण्डा-वाराणसी एक्सप्रेस का बाबतपुर स्टेशन पर, 15115/15116 छपरा-दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस का अकबरपुर स्टेशन पर एवं 15933/15934 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस का अकबरपुर स्टेशन पर अतिरिक्त स्टॉपेज दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस गाड़ी को अब उदयपुर तक चलाया जाएगा
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 19709/19710 जयपुर-कामाख्या-जयपुर कविगुरू एक्सप्रेस को उदयपुर सिटी तक चलाने का निर्णय लिया है. कामाख्या - उदयपुर सिटी एक्सप्रेस अब जयपुर से शाम 6.30 बजे चलने के बाद अजमेर से रात 9.30 बजे भिलवाड़ा से 11.27 बजे, चंदेरिया से दूसरे दिन 1.22 बजे, मावली से 3.02 बजे, राणाप्रताप नगर से 3.35 बजे चल कर 3.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी उदयपुर सिटी से यह गाड़ी 4.05 बजे चलेगी. इसके बाद यह गाड़ी राणाप्रताप नगर से यह गाड़ी 4.15 बजे चलेगी और मावली से 4.50 बजे चलेगी. चंदेरिया से यह गाड़ी शाम 6.17 बजे, भीलवाड़ा से 6.57 बजे और अजमेर से 9.10 बजे चल कर 11.30 बजे रात जयपुर पहुंचेगी.
12:43 PM IST