इंटरसिटी-जनशताब्दी समेत 411 ट्रेनें हुईं कैंसिल, निकलने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways: रेलवे ने कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया है. देश भर में रेलवे ने आज कई जोनों में मरम्मत और अन्य मेंटेनेंस के काम करने के लिए यह कदम उठाए हैं.
भारतीय रेल रोज लगभग 12,600 ट्रेनें चलाता है और इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग सफर करते हैं. (रॉयटर्स)
भारतीय रेल रोज लगभग 12,600 ट्रेनें चलाता है और इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग सफर करते हैं. (रॉयटर्स)
Indian Railwaysअगर आप आज ट्रेन से सफर पर निकलने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारतीय रेल (Indian Railways) ने शुक्रवार को यानी 24 जनवरी को 411 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ऐसे में घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस आप यहां जारी की गई लिस्ट (cancelled trains list) में देख सकते हैं. जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनमें ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें हैं. रेलवे ने कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया है. देश भर में रेलवे ने आज कई जोनों में मरम्मत और अन्य मेंटेनेंस के काम करने के लिए यह कदम उठाए हैं. रेलवे की नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है.
टिकट का पैसा होगा रिफंड
भारतीय रेल ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है उनकी जानकारी रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए भी पैसेंजर्स को दी जा रही है. भारतीय रेल के नंबर 139 सर्विस पर SMS कर भी आप ट्रेनों की स्थिति जाने सकते हैं. जिन पैसेंजर्स की ट्रेन कैंसिल हो गई है वो अपना टिकट रद्द करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारतीय रेल रोज लगभग 12,600 ट्रेनें चलाता है और इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग सफर करते हैं. भारतीय रेल की ओर से देश के अलग-अलग हिस्सों में समय-समय पर पटरियों और रेलवे के अन्य ढांचागत व्यवस्था में सुधार के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाते हैं. इसके चलते ट्रेनों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है.
12:23 PM IST