रेलवे की ओर से U.P हो कर जाने वाली 40 ट्रेनों को रद्द किया गया, कहीं इसमें आपकी ट्रेन तो नहीं
रेलवे की ओर से 17 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच लखनऊ मंडल में उतरेटिया- मोहनलालगंज- कनकहा, निगोहां और श्रीराजनगर स्टेशनों पर रेल पटरियों के दोहरीकरण का काम किया जाना है. इसके लिए लगभग 40 ट्रेनों को रद्द किया गया है.
रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते 40 ट्रेनों को रद्द किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते 40 ट्रेनों को रद्द किया (फाइल फोटो)
रेलवे की ओर से 17 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच लखनऊ मंडल में उतरेटिया- मोहनलालगंज- कनकहा, निगोहां और श्रीराजनगर स्टेशनों पर रेल पटरियों के दोहरीकरण का काम किया जाना है. इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. इससे लखनऊ के आसपास से हो कर गुजरने वाली लगभग 40 रेलगाड़ियों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. ऐसे में यदि आप रेल यात्रा की योजना बना रहे हैं तो अपनी गाड़ी की स्थिति जरूर जांच लें.
इन रेलगाड़ियों को किया गया है रद्द
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जिन गाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें उपासना एक्सप्रेस, वाराणसी- आनंद विहार गरीब रथ, पंजाब मेल, दानापुर - अमृतसर जनसाधारण, वाराणसी - लखनऊ इंटरसिटी, त्रिवेणी एक्सप्रेस आदि गाड़ियां हैं.
ये रेलगाड़ियां 16 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच विभिन्न दिनों में रद्द की गई हैं. रेलवे के अनुसार यदि निर्धारित ब्लॉक के पहले काम पूरा हो जाता है तो इन गाड़ियों को यात्रियों को कुछ पहले भी राहत मिल सकती है.
यहां देखें लाइव टीवी:
इतनी अधिक संख्या में गाड़ियों के रद्द होने से आने वाले दिनों में रेल यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
05:17 PM IST