Railway की ये सुविधा आसान बनाएगी गांवों का जीवन, मिल सकेगा हर सरकारी स्कीम का फायदा
गांव और छोटे कस्बों में अब सभी डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध होंगी. ई कॉमर्स कंपनियों के लिए भी गांव तक अपना सामान पहुंचा पाना आसान हो जाएगा. रेलवे (Indian Railways) का उपक्रम रेलटेल देश के 200 छोटे कस्बों और रूरल इलाके में रेलवे स्टेशनों पर 'रेलवायर साथी' नाम से कियॉस्क शुरू करने जा रहा है. अब तक 65 स्टेशनों पर ये कियॉस्क खोले जा चुके हैं.
कुछ इस तरह के होंगे रेलवायर साथी कियॉस्क (फोटो - जी बिजनेस)
कुछ इस तरह के होंगे रेलवायर साथी कियॉस्क (फोटो - जी बिजनेस)