रेलवे स्टेशनों पर बैन होगी पॉलीथिन, मुसाफिरों से पानी की खाली बोतल जमा करने की अपील
रेल मंत्रालय ने देश के सभी रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. यह रोक 2 अक्टूबर से लागू होगी. इसके अलावा रेलवे ने पानी की खाली बोतलों को भी स्टेशन पर लौटाने की अपील की है.
रेल मंत्रालय ने मुसाफिरों से पानी की खाली बोतलों को स्टेशन पर वापस करनी की अपील की है, ताकि उन बोतलों को क्रशिंग मशीन में डालकर खत्म किया जा सके.
रेल मंत्रालय ने मुसाफिरों से पानी की खाली बोतलों को स्टेशन पर वापस करनी की अपील की है, ताकि उन बोतलों को क्रशिंग मशीन में डालकर खत्म किया जा सके.
रेल मंत्रालय ने देश के सभी रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. यह रोक 2 अक्टूबर से लागू होगी. इसके अलावा रेलवे ने पानी की खाली बोतलों को भी स्टेशन पर लौटाने की अपील की है, ताकि रेलवे में प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम किया जा सके.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों से अपील करते हुए प्लास्टिक के इस्तेमाल से दूर रहने की बात कही थी. इस अपील के बाद सरकार के सभी मंत्रालय भी इस दिशा में तैयारी कर रहे हैं. सभी मंत्रालय 2 अक्टूबर से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर रोक की तैयारी कर रहे हैं.
इस कड़ी में इंडियन रेलवे ने भी एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर रोक लगाने का फैसला किया है. रेल मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, देशभर के सभी रेलवे स्टेशन और दफ्तरों में एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक नही दिखेगी. वेंडर भी प्लास्टिक पॉलीथिन या कप का इस्तेमाल नही कर सकेंगे. 50 माइक्रोन से कम वाले प्लास्टिक पर पाबंदी लगाई जा रही है. इसके साथ ही रेलवे मंत्रालय पानी की बोतलों के लिए हर स्टेशन पर क्रशिंग मशीन लगाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
रेल मंत्रालय ने मुसाफिरों से पानी की खाली बोतलों को स्टेशन पर वापस करनी की अपील की है, ताकि उन बोतलों को क्रशिंग मशीन में डालकर खत्म किया जा सके.
09:16 PM IST