होली पर घर जाने वालों के लिए रेलवे की बड़ी घोषणा, पटना और गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेनें
होली पर घर जाने के लिए आप टिकट बुक नहीं करा सके हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने होली के लिए कई विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की है. ज्यादातर रेलगाड़ियां उत्तर प्रदेश व बिहार के लिए चलाई गई हैं.
भारतीय रेलवे ने होली के लिए विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने होली के लिए विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की (फाइल फोटो)
होली पर घर जाने के लिए आप टिकट बुक नहीं करा सके हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने होली के लिए कई विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की है. ज्यादातर रेलगाड़ियां उत्तर प्रदेश व बिहार के लिए चलाई गई हैं.
चंड़ीगढ़ से गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेन
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने चंड़ीगढ से गोरखपुर के लिए विशेष साप्ताहिक रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. चंड़ीगढ़ से यह रेलगाड़ी रात 14 व 21 मार्च को रात 11.15 बजे चलेगी. अगले दिन शाम 5.30 बजे यह गाड़ी गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी गोरखपुर से 15 व 22 मार्च को रात 10.10 बजे चेलगी. अगले दिन दोपहर 2.25 बजे यह गाड़ी चंड़ीगढ़ पहुंचेगी.
रास्ते में इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी यह रेलगाड़ी
रास्ते में यह ट्रेन अम्बाला कैंट, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, गोण्डा और बस्ती रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पटना के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए विशेष एसी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 16 व 23 मार्च को रात 12.10 बजे चेलगी. उसी दिन शाम 06 बजे यह गाड़ी पटना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी पटना से 16 व 23 मार्च को रात 7.35 बजे चलेगी. अगले दिन दोपहर 02.20 बजे यह रेलगाड़ी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी यह गाड़ी
रास्ते में यह रेलगाड़ी गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय) रेलवे स्टेशन, बक्सर व आरा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
12:08 PM IST