मेले को ध्यान में रख रेलवे ने लगाई ये विशेष गाड़ी, लगाएगी 24 फेरे
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने बठिंडा से सादुलपुर के बीच एक विशेष मेला स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है.
रेलवे ने विशेष मेला स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेलवे ने विशेष मेला स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने बठिंडा से सादुलपुर के बीच एक विशेष मेला स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ी कुल 24 फेरे लगाएगी. ये गाड़ी 11 से 22 सितम्बर के बीच चलायी जाएगी.
22 सितम्बर तक चलायी जाएगी ये विशेष रेलगाड़ी
11 से 22 सितम्बर के बीच ये रेलगाड़ी बठिंडा से सुबह 07 बजे चल कर उसी दिन दोपहर 12.20 बजे सादुलपुर पहुंचेगी. बठिंडा से सादुरलुर के लिए इस गाड़ी के 12 फेरे लगाए जाएंगे. वहीं वापसी की दिशा में यह गाड़ी सादुलपुर से हनुमानगढ होते हुए बठिंडा के लिए चलायी जाएगी. सादुलपुर से यह गाड़ी 3.30 बजे चल कर उसी दिन सुबह 9.25 बजे बठिंडा पहुंचेगी इस दिशा में भी यह गाड़ी 12 फेरे लगाएगी.
रास्ते में इन जगहों पर रुकेगी ये गाड़ी
इस विशेष मेला स्टेशल ट्रेन में एक स्लीपर क्लास, सात सामान्य श्रेणी और दो विक्लांग के लिए विशेष डिब्बे लगाए गए हैं. इस डिब्बे में रेलवे का बुक सामान ले जाने की भी सुविधा होगी. बठिंडा-हनुमानगढ-सादुलपुर-बठिंडा मेला एक्सप्रेस मंडी डब्बाली, ढाबा, सैंगरिया, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, तिबी, एलनाबाद, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा और सिदमुख स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
02:38 PM IST