Railway ने किया ऐसा काम कि एक टिकट खरीदने पर मिलेगी दो बार छूट
दिल्ली में मौजूद राष्ट्रीय रेल संग्रहालय ने मैडम तुसाद संग्रहालय के साथ एक खास तरह का समझौता किया है. इसके तहत जो पर्यटक राष्ट्रीय रेल संग्रहालय घूमने आएंगे और यहां के बाद मैडम तुसाद म्यूजियम भी घूमना चाहेंगे तो उन्हें मेडम तुसाद म्यूजियम के टिकट पर 35 फीसदी की छूट मिलेगी.
रेलवे ने किया ऐसा समझौता की एक टिकट में मिलेगी दो छूट (फाइल फोटो)
रेलवे ने किया ऐसा समझौता की एक टिकट में मिलेगी दो छूट (फाइल फोटो)
दिल्ली में मौजूद राष्ट्रीय रेल संग्रहालय ने मैडम तुसाद संग्रहालय के साथ एक खास तरह का समझौता किया है. इसके तहत जो पर्यटक राष्ट्रीय रेल संग्रहालय घूमने आएंगे और यहां के बाद मैडम तुसाद म्यूजियम भी घूमना चाहेंगे तो उन्हें मेडम तुसाद म्यूजियम के टिकट पर 35 फीसदी की छूट मिलेगी. वहीं मैडम तुसाद घूमने आने वाले पर्यटकों को राष्ट्रीय रेल संग्रहालय घूमने जाने पर टिकट में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी. साझा टिकट पेशकश के तहत 35 प्रतिशत छूट पर टिकट चार जनवरी से मिलना शुरू होंगे. स्कूली बच्चों के समूह के लिए दोनों संग्रहालय के टिकटों पर 45 प्रतिशत की छूट रहेगी.
मेडम तुसाद संग्रहालय के किराए में छूट
रेलवे बोर्ड के सचिव रंजनेश सहाय ने कहा, ‘‘ इस गठजोड़ से दोनों संग्रहालय को अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी. हम इस तरह के साझा ऑफर की योजना लंबे समय से बना रहे थे. यह अपने तरह की पहली लोक-निजी भागीदारी है.’’ सहाय ने कहा कि रेल संग्रहालय में मैडम तुसाद संग्रहालय की मोम की मूर्तिंयों का एक लघु प्रदर्शन भी रखा जाएगा जिसे समय-समय पर बदला जाएगा. इस पेशकश की शुरुआत में चार दिसंबर से चार जनवरी तक दोनों संग्रहालयों के पर्यटकों को दूसरे संग्रहालय के टिकट पर 50-50 प्रतिशत की छूट दिए जाने की योजना है.
घट कर इतना रह जाएगा टिकट का शुल्क
मैडम तुसाद की मालिक कंपनी मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया के महाप्रबंधक और निदेशक अंशुल जैन ने कहा कि इससे मैडम तुसाद संग्रहालय की मौजूदा टिकट कीमत वयस्कों के लिए 960 रुपये से घटकर 480 रुपये और बच्चों के लिए 560 रुपये से घटकर 280 रुपये रह जाएगी. साझा टिकट पेशकश के तहत 35 प्रतिशत छूट पर टिकट चार जनवरी से मिलना शुरू होंगे. स्कूली बच्चों के समूह के लिए दोनों संग्रहालय के टिकटों पर 45 प्रतिशत की छूट रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राष्ट्रीय रेल संग्रहालय की ये हैं खूबियां
राष्ट्रीय रेल संग्रहालय दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित है और यह लगभग 11 एकड़ जमीन में फैला है.
इस संग्रहालय में भारतीय रेलवे के इतिहास से जुड़ी चीजों को संभाल कर रखा गया है, यहां हर साल 5 लाख से अधिक लोग आते हैं
यहां रेलवे के इतहास से जुड़े कई दस्तावेज भी संभाल कर रखे गए हैं बहुत से लोग इन पर शोध करने आते हैं
इस संग्रहालय में बच्चों के लिए काफी कुछ है. यहां बच्चों के लिए ट्वाय ट्रेन, रेल स्टीम इंजन, सौ से अधिक कलाकृतियों और डिजिटल डिस्प्ले आदि उपलब्ध हैं
मैडम तुसाद म्यूजियम इस वजह से है आकर्षण का केंद्र
मैडम तुसाद म्यूजियम एक अंतरराष्ट्रीय श्रंखला है. यहां पर दुनिया की बड़ी हस्तियों की मोम की बनी मूर्तियों को रखा जाता है.
2017 में नई दिल्ली स्थित कनाट प्लेस में मेडम तुसाद ने अपना 23वां मोम संग्रहालय खोला
कनाट प्लेस स्थित इस संग्रहालय में महात्मा गांधी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान जैसी 52 हस्तियों की मोम मूर्तियां हैं.
12:40 PM IST