गरीब रथ ट्रेनों को लेकर रेलवे ने की ये घोषणा, जानिए क्या है प्लान
भारतीय रेलवे ने डिब्बों की कमी के चलते एक्सप्रेस ट्रेन के तौर पर चल रही दो गरीब रथ रेलगाड़ियों की सेवाओं को फिर से चलाने का फैसला किया है. इन गरीब रथ रेलगाड़ियों की सेवाओं को 04 अगस्त से इनके सामान्य शिड्यूल के तहत चलाया जाएगा.
रेलवे ने गरीब रथ ट्रेनों को ले कर बनाई ये योजना (फाइल फोटो)
रेलवे ने गरीब रथ ट्रेनों को ले कर बनाई ये योजना (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने डिब्बों की कमी के चलते एक्सप्रेस ट्रेन के तौर पर चल रही दो गरीब रथ रेलगाड़ियों की सेवाओं को फिर से चलाने का फैसला किया है. इन गरीब रथ रेलगाड़ियों की सेवाओं को 04 अगस्त से इनके सामान्य शिड्यूल के तहत चलाया जाएगा.
अपने सामान्य शिड्यूल से चलेंगी ये ट्रेनें
रेलवे जम्मू तवी से काठगोदाम के बीच चलने वाली गरीब रथ ट्रेन गाड़ी संख्या 12207/08 व कानपुर से काठगोदाम के बीच चलने वाली गरीब रथ ट्रेन गाड़ी संख्या 12209/10 की सेवाओं को 04 अगस्त से गाड़ियों के सामान्य शिड्यूल के तहत चलाना शुरू कर देगा. अब तक इन ट्रेनों में डिब्बों की कमी के चलते इन ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन के तौर पर चला रहा था.
26 जोड़ी गरीबरथ ट्रेनें चलाई जा रही हैं
भातीय रेलवे की ओर से कुल 26 जोड़ी गरीब रथ रेलगाड़ियों को देश के विभिन्न हिस्सों में चलाया जा रहा है. कम किराए व बेहतर सुविधाओं के चलते यह रेलगाड़ियां काफी लोकप्रिय साबित हुई हैं. गरीब रथ के तौर पर इस ट्रेन में ज्यादातर 3AC डिब्बे होते हैं.
TRENDING NOW
रेलवे ने इस बात का किया खंडन
पिछले दिनों आई कई खबरों में गरीब रथ रेलगाड़ियों की सेवाओं को बंद करने की बात कही गई थी. इस बात का रेलवे की ओर से पूरी तरह से खंडन किया गया है. रेलवे की ओर से कहा गया है कि रेलवे का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है कि गरीबरथ ट्रेनों को रद्द किया जाए.
06:16 PM IST