रेलवे ने अपनी इस प्रीमियम ट्रेन का 'किराया' घटाया और कोच भी बढ़ाए
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों को राहत प्रदान करते हुए प्रीमियम ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस से फ्लेक्सी फेयर हटाने की घोषणा की और इस ट्रेन में स्लीपर कोच जोड़ने का फैसला लिया.
इन ट्रेनों के लिए अब तय किराया व्यवस्था ही लागू होगी. (Dna)
इन ट्रेनों के लिए अब तय किराया व्यवस्था ही लागू होगी. (Dna)
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों को राहत प्रदान करते हुए प्रीमियम ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस से फ्लेक्सी फेयर हटाने की घोषणा की और इस ट्रेन में स्लीपर कोच जोड़ने का फैसला लिया. रेल मंत्रालय ने कहा कि हमसफर क्लास की ट्रेनों से मौजूदा डायनामिक फेयर व्यवस्था हटा ली गई है. मतलब, इन ट्रेनों के लिए अब तय किराया व्यवस्था ही लागू होगी. यानि यात्रियों को बढ़ा किराया नहीं देना पड़ेगा.
35 जोड़ी ट्रेनों का किराया घटा
मंत्रालय ने कहा कि यह राहत हमसफर क्लास की 35 जोड़ी ट्रेनों के लिए लागू होगी, जिनमें इस समय सिर्फ वातानुकूलित (AC) टियर-3 कोच हैं. रेलवे ने कुछ ट्रेनों में AC चेयर कार और एग्जिक्यूटिव क्लास में बैठने वाली सीट पर 25 फीसदी छूट देने की पेशकश करने के कुछ हफ्ते बाद यह राहत दी गई है.
शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर का किराया घटा
रेलवे ने जिन ट्रेनों के AC चेयरकार पर 25 फीसदी छूट दी है, उनमें शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर और इंटरसिटी ट्रेन शामिल हैं. रेलवे ने मालभाड़े के क्षेत्र में भी कई छूट देने की घोषणा की. हमसफर ट्रेन के तत्काल टिकट के किराये भी घटाए गए हैं. इसके लिए अब बेस फेयर यानी मूल किराया को 1.3 गुना लगेगा जबकि पहले 1.5 गुना लगता था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कोच बढ़ाए
रेलवे ने यह ऐलान भी किया है कि पहला चार्ट बनने के बाद करंट बुकिंग के तहत बिकने वाले टिकट के लिए बेस फेयर पर 10 फीसदी छूट दी जाएगी और अन्य अनुपूरक प्रभार अन्य सभी ट्रेनों की तरह होगा. मंत्रालय ने कहा कि आनंद विहार-इलाहाबाद हमसफर एक्सप्रेस में क्लास के चार कोच पहले ही जोड़े गए हैं.
01:14 PM IST