रेलवे के इस रूट पर भरा पानी, कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया
रेलवे के अम्बाला मंडल में सरहिंद - नंगलडैम सेक्शन में कई जगहों पर पानी भर जाने से ट्रेनों को चलाने में मुश्किल बढ़ी है. ऐसे में रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल करने और कुछ की सेवाओं को कम किए जाने का ऐलान किया है.
रेलवे के अम्बाला मंडल में सरहिंद - नंगलडैम सेक्शन में कई जगहों पर पानी भर जाने से बढ़ी मुश्किल (फाइल फोटो)
रेलवे के अम्बाला मंडल में सरहिंद - नंगलडैम सेक्शन में कई जगहों पर पानी भर जाने से बढ़ी मुश्किल (फाइल फोटो)