रेल यात्रियों के लिए अनजान शहर में ठहरना है आसान, Railway देता है ये सुविधा
रेलवे ने देश भर में रेलवे स्टेशनों पर मुसाफिरों के ठहरने के लिए रिटायरिंग रूम बनाए हैं. इनको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से बुक किया जा सकता है. रिटायरिंग रूम बेहद मामूली चार्ज पर उपलब्ध होते हैं. इन रिटायरिंग रूमों को ऐसे बुक किया जा सकता है.
रेल यात्री अनजान शहर में ठहरने के लिए बुक करें ये रूम (फाइल फोटो)
रेल यात्री अनजान शहर में ठहरने के लिए बुक करें ये रूम (फाइल फोटो)
रेलवे ने देश भर में रेलवे स्टेशनों पर मुसाफिरों के ठहरने के लिए रिटायरिंग रूम बनाए हैं. इनको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से बुक किया जा सकता है. रिटायरिंग रूम बेहद मामूली चार्ज पर उपलब्ध होते हैं. इन रिटायरिंग रूमों को ऐसे बुक किया जा सकता है.
48 घंटे के लिए बुक होता है रूम
आप जिस रेलवे स्टेशन से सफर कर रहे हैं या जिस स्टेशन पर आप जा रहे हैं वहां रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं. ये रिटायरिंग रूम कुछ घंटों से लेकर अधिकतम 48 घंटे तक के लिए बुक किया जा सकता है.
ऐसे बुक करें रूम
रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट से बुकिंग करनी होगी. आपको irctc.co.in पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद वेबसाइट पर टूरिज्म का ऑप्शन चुनना होगा. टूरिज्म ऑप्शन में स्टे का ऑप्शन मिलेगा यहां आप रेलवे रिटायरिंग रूम बुकिंग का ऑप्शन चुनें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये जानकारी आपसे मांगी जाएगी
रेलवे रिटायरिंग रूम का ऑप्शन चुनने पर आपसे PNR मांगा जाएगा. आप अपने टिकट का PNR यहां भर दें. इसके बाद आपसे बुक ऑन सोर्स और बुक ऑन डेस्टिनेशन मतलब आप कहां से और कहां तक की यात्रा कर रहे हैं यह पूछा जाएगा. इसके बाद आपको चेकइन और चेकआउट की तारीख भरनी होगी. आपको एसी और नॉन एसी का विकल्प भी चुनना होगा.
ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी
आपको स्टेशन पर मौजूद रिटायरिंग रूम की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस आधार पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से बुकिंग कर सकते हैं. आपको यहां अपने ID प्रूफ का नम्बर भी देना होगा. इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. पेमेंट करते ही आपके बुक हुए रिटायरिंग रूम के बारे में जानकारी भेज दी जाती है. इसके अलावा आप स्टेशन पर जा कर भी रिटायरिंग रूम बुक करा सकते हैं.
12:35 PM IST