इंडियन रेलवे करेगा वोटरों को जागरूक, इन 4 ट्रेनों से किया जाएगा वोटिंग के लिए प्रेरित
चुनाव आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इंडियन रेलवे की मदद से खास तरह का अभियान शुरू किया है. 4 यात्री ट्रेनों पर खास विनायल रैपिंग की गई है जो देश भर में यात्रियों को मतदान करने के लिए जागरूक करेगी.
ये चार ट्रेन केरल एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस और गुवाहाटी एक्सप्रेस है. (फोटो : PTI)
ये चार ट्रेन केरल एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस और गुवाहाटी एक्सप्रेस है. (फोटो : PTI)
चुनाव आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इंडियन रेलवे की मदद से खास तरह का अभियान शुरू किया है. 4 यात्री ट्रेनों पर खास विनायल रैपिंग की गई है जो देश भर में यात्रियों को मतदान करने के लिए जागरूक करेगी. ये चार ट्रेन केरल एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस और गुवाहाटी एक्सप्रेस है.
इन ट्रेनों को इसलिए चुना गया है ताकि देश के हर हिस्से में मतदाताओं तक संदेश पहुंचाया जा सके. इस अभियान के तहत शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से केरल एक्सप्रेस को सुबह लगभग 11:25 बजे इलेक्शन कमिशन के अधिकारियों की मौजूदगी में रवाना किया गया. भारतीय रेलवे पूरे देश में रोज लगभग 12600 रेलगाड़ियों ऑपरेट करता है. इन ट्रेनों से लगभग 2.3 करोड़ लोग रोजाना यात्रा करते हैं.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यह चुनाव 7 चरणों में होगा. नतीजे 23 मई को आएंगे. पहले चरण में 11 अप्रैल को 91 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे. ये 91 सीटें 20 राज्यों में हैं. दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल को होगी. इस चरण में 97 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वहीं 23 अप्रैल को तीसरे चरण, 29 अप्रैल को चौथे चरण और 6 मई को 5वें चरण की वोटिंग होगी. 12 मई को छठे चरण और 19 मई को 7वें चरण की वोटिंग होगी.
12:33 PM IST