महज ढाई घंटे में बुक हुईं 4 लाख से ज्यादा टिकट, सरकार करेगी और ट्रेनों का ऐलान
पहली जून से चल रहीं 200 ट्रेन मौजूदा श्रमिक स्पेशल ट्रेन और स्पेशल एसी ट्रेन से अलग हैं.
ट्रेन में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा.
ट्रेन में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा.
रेल मंत्रालय (Railway Ministery) ने पहली जून से 200 ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के लिए आज से टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) शुरू हो गई है. सुबह 10 बजे से ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online Ticket Booking) शुरू होते ही टिकट बुक कराने वालों की एकाएक बाढ़ सी आ गई. महज ढाई घंटे में ही 4 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं.
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने कहा कि करीब 2 महीने के बाद जीवन फिर से पटरी पर लौट रहा है. कुछ लोग अपने घरों को जाना चाहते हैं और कुछ घरों से वापस काम के लिए शहरों की ओर लौटना चाहते हैं. यह एक अच्छा संकेत है.
कॉमन सर्विस सेंटर से बुंक होंगे टिकट
रेल मंत्री ने कहा कि देश के करीब 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (common service centres) से रेल टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो जाएगी. देश के अन्य स्टेशनों से भी टिकट बुकिंग की सुविधा अगले 2-3 दिन में शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वे टिकटों की बारे में नए दिशा-निर्देश तैयार कर रहे हैं.
पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बताया कि सरकार आने वाले दिनों में और ज्यादा ट्रेन शुरू करने जा रही है. जल्द ही इनकी घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर खाने-पीने के सामान की दुकानें खोलने की मंजूरी दे दी गई है, लेकिन इन दुकानों से सामान पैक करके ले जाने की अनुमति होगी.
TRENDING NOW
उधर, भारतीय रेल (Indian Railways) के मुताबिक, 1 जून से चलने वाली 73 पैसेंजर ट्रेन के लिए 1.49 लाख टिकटों की बुकिंग हो चुकी है.
1 जून से 200 ट्रेन
1 जून से शुरू होने जा रही ट्रेन सर्विस (Train Service) के लिए एसी और नॉन एसी ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग की जा रही है. इन ट्रेनों में जरनल सीट के लिए भी टिकट बुक कराना होगा.
रेल मंत्रालय ने बताया कि 1 जून से चल रहीं 200 ट्रेन मौजूदा श्रमिक स्पेशल ट्रेन और स्पेशल एसी ट्रेन सर्विस से अलग हैं.
ऑनलाइन टिकट बुकिंग
इनके लिए केवल आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से ही टिकट बुक कराया जा सकता है. रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट जारी नहीं किया जाएगा.
आरएसी और वेटिंग लिस्ट टिकट जारी किए जाएंगे लेकिन वेटिंग टिकट वाले मुसाफिरों को यात्रा करने की मंजूरी नहीं होगी. इन ट्रेनों में अधिकतम 30 दिन तक का एडवांस टिकट कटाया जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ट्रेन में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा. और मुसाफिरों ट्रेन चलने से कम से कम डेढ़ घंटा पहले स्टेशन पहुंचना होगा ताकि जांच पूरी की जा सके.
03:34 PM IST