ट्रेन में यात्रा करने के दौरान गुम हो गया है टिकट, नो टेंशन..जानें ये नियम
टिकट गुम हो जाने या पूर्व निर्धारित यात्रा से ज्यादा करने की स्थिति के लिए रेलवे प्रशासन ने कुछ नियम बनाने हैं, जिनकी जानकारी हर यात्री को होनी चाहिए.
अक्सर ऐसा होता है कि आपने काफी देर लाइन में लगकर ट्रेन का टिकट खरीदा, लेकिन यात्रा के दौरान जल्दबाजी में टिकट कहीं गुम हो गया. अब आपका सारा ध्यान टीटीई पर ही लगा रहेगा, दिल की धड़कन बढ़ी रहेगी कि कहीं टीटीई आपको पकड़ लेगा और मोटा जुर्मना वसूल कर लेगा. लेकिन ऐसा नहीं होता है. आपने टिकट खरीदा है और अगर वह गुम हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे में इसके भी कुछ नियम हैं. लेकिन हमें नियमों के बारे में जानकारी नहीं होने पर टिकट चैकर उसका फायदा उठाता है और अतिरिक्त पैसे वसूल करता है.
अगर आपका टिकट खो गया है और आपके मोबाइल में टिकट दिखाने की सुविधा नहीं है तो आप 50 रुपये जुर्माना देकर नया टिकट हासिल कर सकते हैं. टिकट खोने की दशा में तुरंत टीटीई से संपर्क करें और उसे पूरी बात बताते हुए नया टिकट जारी करने के लिए कहें. इस पर टीटीई कुछ अतिरिक्त चार्ज लेकर नया टिकट जारी कर सकता है.
TRENDING NOW
प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा
अगर आपके पास प्लेटफॉर्म टिकट है और आपके किसी कारणवश ट्रेन में यात्रा करनी पड़ जाए तो यह टिकट आपके लिए बहुत काम का साबित होगा. ऐसे में आप ट्रेन में चल रहे टीटीई से संपर्क करें और जहां तक आपको यात्रा करनी है, वहां का टिकट जारी करने का अनुरोध करें. ऐसे में टीटीई टिकट के किराए के साथ एक निश्चित पेनल्टी लेकर आपको टिकट जारी कर सकता है. प्लेटफॉर्म टिकट के आधार पर टीटीई उसी स्टेशन से टिकट बनाएगा जहां से आपने प्लेटफॉर्म टिकट लिया है. अन्यथा टीटीई ट्रेन की पूरी यात्रा का टिकट बनाते हैं.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ के लिए 15 दिन पहले रिजर्व करा सकते हैं अनारक्षित टिकट, रेलवे शुरू की यह सेवा
इस तरह रेलवे अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधा देती है जिनकी जानकारी रखकर आप टीटीई को अतिरिक्त पैसा देने से बच सकते हैं. जैसे अगर आपको किसी किसी कारणवश तय स्टेशन से आगे की यात्रा जारी करनी है तो आपके टिकट को अगले स्टेशन तक बढ़ाया जा सकता है और वह भी मामूली शुल्क का भुगतान करके. अगर आपकी ट्रेन छूट गई है तो उसे यात्रा समय के भीतर टिकट खिड़की पर वापस करके टिकट के मूल्य का कुछ हिस्सा रिफंड भी करा सकते हैं.
02:40 PM IST