देश के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन को पहचानते हैं आप? Ministry of Railways ने खुद दी इसकी जानकारी
आमतौर पर किसी भी रेलवे स्टेशन का नाम तीन, चार या इससे भी ज्यादा अक्षरों का होता है. लेकिन ओडिशा में एक ऐसा स्टेशन है, जिसका नाम देश के सभी स्टेशनों में सबसे छोटा बताया जाता है.
देश के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन को पहचानते हैं आप? Ministry of Railways ने खुद दी इसकी जानकारी (Zee News)
देश के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन को पहचानते हैं आप? Ministry of Railways ने खुद दी इसकी जानकारी (Zee News)
भारतीय रेल से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं क्योंकि इसका सफर काफी सुविधाजनक होता है. साथ ही किफायती भी होता है. जब आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो ट्रेन कई स्टेशनों से होकर गुजरती है. इन स्टेशनों पर आपने स्टेशन के नाम का बोर्ड लगा देखा होगा. आमतौर पर ये नाम तीन, चार या इससे भी ज्यादा अक्षरों का होता है. लेकिन ओडिशा में एक ऐसा स्टेशन है, जिसका नाम देश के सभी स्टेशनों में सबसे छोटा बताया जाता है. दो अक्षरों का रेलवे स्टेशन का नाम कब शुरू होकर कब खत्म हो जाता है, पता ही नहीं चलता. आइए आपको बताते हैं इस स्टेशन के बारे में.
जानिए क्या है स्टेशन का नाम
ओडिशा के इस स्टेशन का नाम है IB. अब तक आप इंटेलीजेंस ब्यूरो को IB कहते आए हैं, लेकिन ओडिशा के इस स्टेशन का नाम भी IB है. लेकिन इसका उच्चारण आईबी नहीं बल्कि ईब है. ईब का नाम भारत के सभी रेलवे स्टेशनों में सबसे छोटा है. कुछ समय पहले रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने खुद इस बात की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है.
कैसे पड़ा ये नाम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस रेलवे स्टेशन का नाम ईब (IB) ईब नदी के नाम पर पड़ा है. ईब नदी महानदी की एक सहायक नदी है और छत्तीसगढ़ व ओडिशा राज्य में प्रवाहित होती है. छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले के पंड्रापाठ गांव के पास की पहाड़ियों में 762 मीटर (2,500 फुट) की ऊंचाई पर इसका उद्गम होता है और ये छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले और ओडिशा राज्य के झारसुगुड़ा व सुन्दरगढ़ जिले से गुजरती हुई हीराकुद बांध के जलाशय में बहकर महानदी में मिल जाती है.
Did You Know?
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 25, 2022
Ib Railway Station in Odisha has the shortest name amongst all stations on the Indian Railways Network. It derives its name from the Ib River, which is a tributary of Mahanadi. pic.twitter.com/rkwdTdNNVl
ये था रेल मंत्रालय का ट्वीट
रेल मंत्रालय ने ईब रेलवे स्टेशन की जानकारी देते हुए अपने ट्वीट में कहा था ' क्या आपको पता है? भारतीय रेलवे नेटवर्क के सभी स्टेशनों में ओडिशा के ईब रेलवे स्टेशन का नाम सबसे छोटा है? इसका नाम ईब नदी के नाम पर पड़ा है, जो महानदी की एक सहायक नदी है.'
02:27 PM IST