Indian Railways: होली पर जाना चाहते हैं घर पर नहीं मिल रही टिकट तो न हो परेशान, 30 सेकेंड में ऐसे बुक करें तत्काल
Tips to Book Tatkal Ticket Fast: वैसे तो रेलवे टिकट काउंटर से भी आप तत्काल टिकट को खरीद सकते हैं. लेकिन सीटों की संख्या कम और जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण अक्सर अधिकतर लोग टिकट प्राप्त नहीं कर पाते हैं.
टिकट बुक करने से पहले इन चीजों को रख लें पास
टिकट बुक करने से पहले इन चीजों को रख लें पास
Tips to Book Tatkal Ticket Fast: आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिश्यली वेबसाइट से तत्काल टिकट (Tatkal Tickets) बुक करना बेहद मुश्किल काम माना जाता है. लंबे रूट खासतौर पर ऐसे ट्रेनों की टिकट बुक करना जहां रेल गाड़ियों की संख्या बेहद सीमित हो काफी कठिन माना जाता है. त्योहार के मौकों का फायदा उठाकर एजेंट्स दोगुने दामों पर टिकटों की बिक्री कर अपनी जेब भरने का काम करते हैं.
वैसे तो रेलवे टिकट काउंटर से भी आप तत्काल टिकट को खरीद सकते हैं. लेकिन सीटों की संख्या कम और जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण अक्सर अधिकतर लोग टिकट प्राप्त नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी के साथ तत्काल टिकट अपनी खुद की आईडी से बुक कर सकेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टिकट बुक करने से पहले इन चीजों को रख लें पास
इंटरनेट बैंकिंग
ऑनलाइन बैंक आइडी नंबर
ऑनलाइन बैंक पासवर्ड
पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आइडी कार्ड)
बैंक अकाउंट नंबर
यात्रा का स्थान
ट्रेन का नाम
ट्रेन नंबर
यात्रा करने वाले लोगों की संख्या
यात्रियों के बारे में जानकारी
इस तरह आसानी से करें टिकट बुक
तत्काल खुलने से आधा घंटा पहले आईआरसीटीसी साइट पर लॉगिन करें.
मास्टरलिस्ट फीचर में पहले ही सारी जानकारियां भर लें.
आपको सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा.
फिर My Account में जाकर My Profile पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको Add / Modify Master List का ऑप्शन शो हो जाएगा.
यहां जाकर आप पहले से ही यात्रा करने वाले का नाम, जन्मतिथि, लिंग, बर्थ, खाना आदि की डिटेल्स भर सकते हैं.
इसे भरकर आप नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक कर दें. इससे आपके एक पैसेंजर की मास्टर लिस्ट बन जाएगी.
टिकट बुक करते समय My Saved Passenger(s) List पर जाकर इसे सीधे जोड़ा जा सकता है.
09:54 AM IST