होली में घर जाना हुआ आसान, तीन नए स्पेशल ट्रेनों का रेलवे ने किया ऐलान, चेक करें टाइम टेबल और रूट्स
Holi Special Train: रेलवे द्वारा होली के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है. इसी कड़ी में पनवेल से थिविम और छत्रपति शिवाजी टर्मिनेस से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. जानिए टाइम टेबल.
Holi Special Train: फागुन महीने के सबसे बड़े त्योहार होली के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए सेंट्रल रेलवे द्वारा तीन जोड़ी नए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है. ये ट्रेनें हैं: पनवेल- थिविम-पनवेल साप्ताहिक एक्सप्रेस (01109/01110), छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (साप्ताहिक), पनवेल-थिविम-पनवेल साप्ताहिक ट्रेन(01147/01148). जानिए सभी ट्रेनों का रूट्स और टाइम टेबल.
Holi Special Train: छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल, इन स्टेशन पर होगा ठहराव
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (01103) गुरुवार 14 मार्च, 21 मार्च, 28 मार्च को छत्रपति महाराज टर्मिनस से रात 10.35 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन शनिवार को गुरखपुर सुबह 09.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में गोरखपुर-CSMT स्पेशल ट्रेन (01104) गोरखपुर से शनिवार 16 मार्च, 23 मार्च, 30 मार्च को दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन सोमवार रात 12.40 बजे पहुंचेगी.
रास्ते में ये ट्रेन दादर, ठाणे, कल्याण जंक्शन, इगतपुरी, नासिक रोड, भुवसाल जंक्शन, खांडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी रेलवे स्टेशन, ओराई, कानपुर रेलवे स्टेशन, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा रेलवे स्टेशन, बस्ती रेलवे स्टेशन होते हुए गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी.
Holi Special Train: पनवेल-थिविम-पनवेल स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल, इन रेलवे स्टेशन पर होगा ठहराव
TRENDING NOW
पनवेल-थिविम-पनवेल साप्ताहिक एक्सप्रेस (01109) शनिवार को पनवेल से रात 11.55 बजे रवाना होगी. ट्रेन रविवार को थिविम सुबह 09.50 बजे पहुंचेगी. वापसी में थिविम-पनवेल स्पेशल ट्रेन (01110) शनिवार को थिविम से सुबह 11 बजे रवाना होगी. ट्रेन इसी दिन पनवेल रात 10.15 बजे पहुंचेगी. पनवेल-थिविम स्पेशल ट्रेन (01447) शनिवार को पनवेल से रात 10 बजे रवाना होगी. अगले दिन रविवार को थिविम सुबह 08.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन (01448) रविवार को थिविम से सुबह 09.45 बजे रवाना होगी और पनवेल रात 9 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 01109/01110, 01447/01448 दोनों तरफ रास्ते में रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सवर्दा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावादे, राजापुर, वैभववाड़ी रोड, कांकावली, सिंधूदुर्ग, कुदल, सावंतवाड़ी रोड होकर थिविम पहुंचेगी.
02:41 PM IST