Holi 2022: छुट्टियों में करें काशी, अयोध्या समेत इन धार्मिक स्थलों की सैर, IRCTC के इस पैकेज में मिलेंगे खास ऑफर
Holi 2022: होली के छुट्टियों के दौरान अगर कहीं घूमने की तैयारी कर रहे हैं, तो इंडियन रेलवे आपके लिए एक खास रामपथ दर्शन पैकेज लेकर आई हैं.
Holi 2022: अगर आप होली के त्योहार के दौरान मिलने वाली लंबी छुट्टियों में फैमली और दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो Indian Railways लेकर आई है आपके लिए एक खास पैकेज. IRCTC के रामपथ दर्शन पैकेज (Rampath Darshan Package) के साथ आपको अयोध्या, हरिद्वार, मथुरा, काशी समेत कई धार्मिक जगहों की सैर का मौका मिलेगा.
Traverse one of #India’s most spiritual circuits with our all-incl. 9D/8N train tour package starting at Rs. 8,505/-pp* only. Journey leaves on 20th March’22. Hurry! #Book today on https://t.co/FtXFXqx86O *T&C Apply@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 28, 2022
क्या है रामपथ दर्शन पैकेज
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, रामपथ दर्शन पैकेज में सैलानियों को रामपथ सर्किट पर पड़ने वाले वाराणसी, अयोध्या, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, प्रयागराज आदि जगहों की सैर करने का मौका मिलेगा. इसके लिए उन्हें स्लीपर और थर्ड क्लास एसी से सफर करना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितना होगा किराया
रामपथ दर्शन पैकेज में बुकिंग के लिए सैलानियों को प्रति व्यक्ति कम से कम 8,505 रुपये देना होगा. वहीं थर्ड एसी के लिए सैलानियों को 14,175 रुपये देना होगा. सैलानी इस विशेष सैलानी ट्रेन टिकट की बुकिंग के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं. इसके अलावा सैलानी IRCTC के सुविधा केंद्र, जोनल और रीजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं.
बोर्डिंग प्वाइंट
IRCTC के रामपथ दर्शन पैकेज में सवारी करने के लिए सैलानियों को न्यू कूचबिहार से ट्रेन पकड़ना होगा. इसके अलावा सैलानी मयनागुरी रोड, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार से भी बोर्ड कर सकते हैं. सैलानियों को 8 रातों और दिनों तक घूमने का मौका मिलेगा.
कैंसिलेशन पॉलिसी
रामपथ दर्शन पैकेज में यदि आप अपनी बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं, तो टूर के 15 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर आपको 250 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. इसके अलावा 14 से 8 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 25 फीसदी और 7 से 4 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 50 फीसदी चार्ज देना होगा. वहीं अगर 4 दिन के भीतर बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा.
07:12 PM IST